Diwali chhath special Train: आने वाले त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे नहीं आती हो को बड़ी सौगात दे दी है दिवाली और छठ के लिए 14 फेस्टिवल ट्रेन चलने का फैसला लिया है यह स्पेशल ट्रेन 102 पैरों में चलेगी फेस्टिवल सीजन के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेनों को 21 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा इन स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल और हॉट की विस्तृत जानकारी आप आप इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं
खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना से होकर गुजरेंगी ये स्पेशल गाड़ियां – diwali Chhath special Train
LTT – दानापुर रोज स्पेशल (42 ) फेरे, 01143 रोज स्पेशल 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर रोज 10: 31 से LTT मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी और अगली शाम 6: 46 बजे दानापुर पहुचायेगी। (21) इसी तरह 01144 रोज स्पेशल 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 9:31 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी एवं तीसरे दिन सुबह समय 4:51 पर LTT मुंबई पहुंचेगी
ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय, और बक्सर आरा में रुकेगी
सीएमसीटी-आसनसोल साप्ताहिक विशेष
01145 साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:05 बजे मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। (4 यात्राएं) इसी तरह, 01146 साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को रात 9 बजे आसनसोल से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 8:15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। (4 यात्राएँ)
हाल्ट: यह ट्रेन दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिबकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुल्टी स्टेशनों पर रुकेगी।
पुणे-दानापुर दैनिक स्पेशल (28 यात्राएं):
01205 दैनिक स्पेशल 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक यह ट्रेन पुणे से रोजाना दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. (14 यात्राएँ)।
इसी तरह 01206 डेली स्पेशल 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक रोजाना सुबह 5:30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:15 बजे पुणे पहुंचेगी। (14 यात्राएं) ठहराव: कुल 20 कोच वाली यह ट्रेन डाउन कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिबकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर रुकेगी।
सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल (4 यात्राएं): 01065
साप्ताहिक स्पेशल 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11:05 बजे सीएसएमटी, मुंबई से प्रस्थान करेगी और शनिवार (2 यात्राएं) दोपहर 1:10 बजे अगरतला पहुंचेगी। जबकि 01066 साप्ताहिक स्पेशल 3 से 10 नवंबर तक हर रविवार को दोपहर 3:10 बजे अगरतला से रवाना होगी और मंगलवार (2 ट्रिप) को दोपहर 3:50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी।
स्टॉपेज: यह ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, चिबकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बारसोई, किशनगंज में रुकेगी। अलुबारी, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, चपरमुख, हाजीपुर, पाथरखोला एस, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज और धर्मनगर।