MP news: भोपाल में बहुत जल्द पटवारियों पर कार्रवाई होने वाली है, बहुत जल्द ऐसे पटवारी हटाए जाएंगे जो 3 साल से एक ही तहसील में जमे हैं. इसके लिए 183 पटवारियों की सूची भी तैयार कर ली गई है. इसके अलावा रेवेन्यू इंस्पेक्टर यानी आरई को भी हटाया जाएगा. पिछले दिनों भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने प्रभारी मंत्री के सामने यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद सूची तैयार कर ली गई है.
इसे लेकर कलेक्टर कोष विक्रम सिंह का बयान भी सामने आया था. उन्होंने कहा था कि फिलहाल तबादलों पर रोक है. तबादले खुलते ही 3 साल से ज्यादा के दायरे में रहने वालों का प्रस्ताव प्रभारी मंत्री को भेजा जाएगा, जिसके बाद प्रदेश के कुछ पटवारियों के प्रभावित होने की संभावना है. आपको बता दें कि जो नई सूची तैयार की गई है,
उसमें हुजूर बैरसिया तहसील और कोलार तहसील के 15 पटवारी शामिल हैं. ये सभी पटवारी ऐसे हैं जो 3 साल से ज्यादा समय से एक ही तहसील या सर्किल में हैं यानी अगर तहसील सर्किल के साथ है तो पटवारी सर्किल के साथ है. अगर कोई पटवारी 3 साल से ज्यादा समय से कार्यरत है तो उसे भी हटाया जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल तबादलों पर रोक लगी हुई है जो 15 अक्टूबर के बाद कभी भी हट सकती है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों के तबादलों का रास्ता भी साफ हो जाएगा.