7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है, देश के 11 लाख कर्मचारी को बोनस मिलने वाला है।
7th Pay Commission आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका 11 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को लंबे समय से इंतजार था। केंद्रीय कैबिनेट ने 11 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान कर दिया है, पिछले कई दिनों से कर्मचारियों को बोनस के ऐलान का इंतजार था, जो अब मिल चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे स्टाफ को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 78 दोनों के Productivity Linked Bonus (PLB) देने का ऐलान कर दिया है, जिससे सभी रेल कर्मचारियों में खुशी के लहर देखी जा सकती है। कैबिनेट ने 11,72,240 रेलवे कर्मचारियों के लिए 2028.57 करोड़ रुपये बोनस को मंजूरी दी है।
हर साल नवरात्रि पर होता है ऐलान
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आमतौर पर हर बार पत्र रेलवे कर्मचारियों को दुर्गा पूजा दशहरा की छुट्टियों से पहले पीएलबी का पेमेंट कर दिया जाता है। इस बार भी पीएलबी अमाउंट 78 दिनों की बेसिक सैलरी के बराबर है और 11.72 लाख रेलवे कर्मचारियों को इसका भुगतान किया जाएगा।
11 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के लिए अधिकतम 17951 रुपए का अमाउंट पीएनबी के तौर पर मिलेगा, मंजूर की गई बोनस की रकम को अलग-अलग कैटेगरी के रेलवे स्टाफ जैसे ट्रैक मेन्टेनर्स
लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर्स (गार्ड्स), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर्स, टेक्निशियन, टेक्निशियन हेल्पर्स, पॉइन्ट्समैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘सी’ कर्मचारियों में बांटा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 24 में रेलवे की परफॉर्मेंस बेहद शानदार रही है, रेलवे ने 1855 मिलियन टन का रिकॉर्ड कार्गो लदान किया है और लगभग 6.7 बिलियन यात्रियों ने साल यात्रा की है।