लोकसभा चुनाव के बीच लोगों की जेब पर संकट, मदर डेयरी ने 3 जून से दामों में की वृद्धि

लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो चुका है देश के सभी राज्यों में सात चरण में मतदान कराए गए थे। लोकसभा चुनाव के मतगणना 4 जून यानी मंगलवार को होने जा रही है। इसी बीच मदर डेयरी ने 3 जून से ताजे थैली वाले दूध (सभी प्रकार) की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। जो आम लोगो को अब प्रति थैली में तीन रुपए अधिक देना होगा।

मदर डेयरी ने इन चीज़ों के बढ़ाए दाम

ANI रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 जून से ताले थैली वाले दूध सभी प्रकार की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जिसमे बुल्क वैंडेड मिल्क (टोकन मिल्क) का पुराने दाम 52 रुपए से बढकर 54 रुपए हुआ, टोनेड मिल्क का पुराना दाम 54 रुपए से बढ़ाकर 56 रुपए किया गया, फूल क्रीम मिल्क 66 रुपए से 68 रुपए हुआ, काउ मिल्क 56 रुपया से बढ़ाकर 58 किया गया, बुफालो मिल्क जो 70 रुपए का था अब 72 रुपए का हुआ, डबल टोनेड मिल्क जो 48 रुपए में मिलता था अब वह 50 रुपए का हो गया है।

लोकसभा चुनाव की मतगणना कल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की सभी तैयारियां की जा रही है। देश की सभी 545 लोकसभा सीटों के रुझान कल सुबह 8:30 बजे के बाद से आने प्रारंभ हो जाएंगे, 1 जून को जारी एग्जिट पोल के मुताबिक देश में भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है लेकिन यह एग्जिट पोल पूर्व के अनुमान के आधार पर लिए जा रहे हैं जबकि मतगणना के परिणाम कुछ और हो सकते हैं

Leave a Comment