Rewa accident: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसे ने निगली 4 लोगों की ज़िंदगी, दो सगे भाइयों की एक साथ हुई मौत, डिप्टी सीएम का ट्वीट

Rewa accident news: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 8 जून को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, मिली जानकारी के अनुसार भूसी से लदे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हुआ और सामने से आ रहे राखड लोडेड ट्रक से आमने – सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए, स्थानी लोगों के द्वारा बताया गया कि ट्रक से चीख पुकार की आवाज आ रही थी, घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस के द्वारा राहत बचाव कार्य किया गया लेकिन चार लोगों की मौत हो गई

Rewa News: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 ट्रकों में आमने – सामने कि भिडंत, 4 लोगों के जिंदा जलने की खबर

रीवा के नेशनल हाईवे 30 पर हुआ हादसा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रीवा जिले के नेशनल हाईवे 30 में रीवा से प्रयागराज की तरफ से ट्रक MH 40 AK 5769 भूसी लाद कर जा रहा था तो दूसरी तरफ से MP 19 HA 6543 जो राखद लादकर रीवा से सतना की तरफ जा रहा था कि अचानक चोरह़टा से रतहरा को जोड़ने वाले मार्ग के पास पहुंचा तो भूसी से भरे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। इस दौरान ब्रेक फेल वाले ट्रक का ड्राइवर बाहर कूद गया और ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया गया

Rewa accident चीखते चिल्लाते रहे लोग, आग बुझाने का किया प्रयास

दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत होने की वजह से एक ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा ट्रक जलकर खाख हो गया, ट्रकों की जोरदार भिड़ंत होने की वजह से ट्रक में फंसे लोग बाहर नहीं निकाल पाए और दो लोग जिंदा जल गए. इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन समय रहते सफलता हाथ नहीं लगी। बताया गया कि खलासी और ड्राइवर चीखते चिल्लाते रहे. स्थानीय लोगों के द्वारा हादसे की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को ट्रकों से बाहर निकलवाया और शव को पीएम के लिए भेजवाया

रीवा में 2 पुलिसकर्मियों का ड्यूटी से मोह भंग, वर्दी पहन पी शराब, फिर पुलिस अधीक्षक ने लिया एक्शन

Rewa accident news दो सगे भाई, एक ही थाना क्षेत्र में पसरा मातम

इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई मृतकों की पहचान सविता मुंडा पति इंद्रपाल मुंडा उम्र 40 साल निवासी कैथा थाना गुढ़ रीवा, चेतन मुंडा पिता इंद्रपाल मुंडा उम्र 19 साल निवासी कैथा थाना गुढ़, मृतक अज्ञात उम्र 27 के करीब (खलासी) ड्राइवर संतोष केवट पिता बृजकिशोर केवट उम्र 33 साल महसाव थाना गुढ़ जिला रीवा के रुप में हुई है। (पुष्टि होना बाकी)

मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा

रीवा में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे जिले का ध्यान आकर्षित किया है। इस सड़क हादसे में तीन मृतक गुढ़ थाना अन्तर्गत एवं दो भाई है बताए जा रहे । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि यह बहुत बड़ी दुखद घटना है इस सड़क दुर्घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है। उनके परिजनों को शासन की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा

https://youtu.be/3EQ1nA8XFyo

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट की जिसमे लिखा की, ‘ मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो ट्रकों की टक्कर से आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस घटना में दोनों ट्रक के चालक और परिचालक का निधन अत्यंत दुःखद है।प्रशासन ने घटनास्थल पर बचाव कार्य करते हुए किसी अन्य तरह की दुर्घटना से पूर्व बचाव कार्य किया है।मैं दिवंगत जनों की शांति की कामना करते हुए ईश्वर से परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

Leave a Comment