IND VS PAK: T20 वर्ल्ड कप 2024 में आज 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूयॉर्क समय अनुसार 10:00 बजे से और भारत समय अनुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा, इसी बीच मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए अखंड यज्ञ और हवन पूजा की, भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है। भारत अपना पहला मुकाबला जीत के आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही।
IND VS PAK: इस पाकिस्तानी गेंदबाज की सिर्फ़ 7 गेंद खेले है रोहित शर्मा, 2 बार हुए आउट बनाए 1 रन
रविवार 9 जून को भारत T20 वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला आज पाकिस्तान से खेलने जा रहा है। इंडिया अपना पहला मुकाबला आयरलैंड से जीती थी जबकि पाकिस्तान अमेरिका से हार गई है, दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी हवन पूजा पाठ कर रहे हैं ताकि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाए, IND VS PAK किया मुकाबला स्टार स्पोर्ट तथा ऑनलाइन DISNEY+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
IND vs PAK: क्या बारिश में धुल जाएगा मुकाबला?जाने इंडिया में कब और कहा देखा जायेगा यह मैच
IND VS PAK T20 WORLDCUP क्या कहते हैं भारत और पाकिस्तान के आंकड़े
भारत T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं दोनों टीमें 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में सात बार भिड़ चुके हैं जिसमें छह बार भारत को तो एक बार पाकिस्तान को जीत मिली है। ओवरऑल T20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। जिसमे 8 भारत और तीन बार पाकिस्तान जीती है. 2007 में मुकाबला ट्राई हो गया था टीम इंडिया ने बाल आउट में अपने नाम किया था। कुल मिलाकर भारत ने नौ बार पाकिस्तान पर जीत हासिल की है। इस लिहाजा भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है