MP weather News: मध्य प्रदेश में वर्तमान तक मानसून की एंट्री नहीं हुई है। हालांकि प्री मानसून एक्टिव होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश भी शुरू हो चुकी है
17 जून 2024/ मध्य प्रदेश की तरफ आ रहे मानसून की रफ्तार फिलहाल गुजरात में थमी हुई है. इस मानसून की गति बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से कमजोर हो गई है ऐसे में अभी तक यह मानसून एमपी में दस्तक नहीं दिया है हालांकि पूरे प्रदेश में प्री मानसून गतिविधियां देखी जा रही हैं
सोमवार की सुबह भोपाल में गरज चमक के साथ बारिश हुई हालांकि प्रदेश में मानसून की एंट्री 15 से 20 जून तक हो सकती है इससे पहले प्री मानसून की बारिश कई क्षेत्रों में होने का अनुमान है
MP weather Today इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक 17 जून के लिए प्रदेश के 32 जिलों में बारिश के अलर्ट जारी किए हैं। इन जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम और तेज बारिश होने की संभावना जताई है। जबलपुर, हरदा ,छिंदवाड़ा, सागर, देवास, बालाघाट ,मंडला ,अनूपपुर ,डिंडोरी और शिवनी में बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी
MP Indore weather एमपी में यहां बारिश की अलर्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ,राजगढ़, विदिशा ,रायसेन ,सीहोर ,इंदौर ,झाबुआ ,बुरहानपुर, धार ,अलीराजपुर ,नर्मदा पुरम ,बड़वानी, खरगोन ,देवास ,रतलाम, अगर – मालवा ,मंदसौर ,नीमच और शाजापुर बारिश की संभावना है
MP Bhopal weather सात जिलों में लू की संभावना
मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ बारिश हो रही है तो कुछ क्षेत्र में अभी भी भीषण गर्मी से जीवन अस्त व्यस्त है। मौसम विभाग के द्वारा 17 जून को 7 जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है जिसमें सतना, रीवा, निवाड़ी, सीधी, मैहर, मऊगंज और छतरपुर शामिल है
रविवार को प्रदेश में यहां हुई बारिश
रविवार को मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में प्री – मानसून एक्टिविटी देखने को मिली है। कहीं तेज गर्मी का प्रभाव रहा तो कहीं सबसे ज्यादा 46.6 डिग्री तापमान पहुंच गया। इसके अलावा रतलाम ,भोपाल ,रायसेन ,छिंदवाड़ा ,सिवनी, पचमढ़ी और विदिशा समेत कई जिलों में बारिश भी दर्ज की गई है