MP News Chhindwara: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शीला मर्सकोले और उसके पति किशोर मर्सकोले के बीच आए दिन विवाद हो रहा था किशोर हमेशा शक के चलते शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता जिसको लेकर विवाद के बाद शीला ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी
MP News crime: 17 जून 2024 रिपोर्ट – अजय सिंह/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बार-बार विवाद और शक से परेशान होकर एक आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता ने अपने पति को उसी के गमछा से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। किसी को शक ना हो इसलिए शव को घर के पीछे ले जाकर सेप्टिक टैंक में फेंक दिया
दुर्गंध फैलने से पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को निकाल कर जांच शुरू की. शव पीएम के लिए परासिया लाया गया यहां से छिंदवाड़ा भेज दिया गया। छिंदवाड़ा में फोरेंसिक एक्सपर्ट की देखरेख में शव का पीएम किया जा रहा है हालांकि पत्नी ने गुनाह कबूल कर लिया है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला शीला मर्शकोले आंगनवाड़ी में कार्य करती हैं उसका अपने पति किशोर मर्शकोले से विवाद हुआ था। विवाद के बाद उसने 58 वर्षीय किशोर मर्सकोले के उसके ही गमछा से गला घर दिया जिसकी मृत्यु हो गई इस वारदात के बाद महिला ने शव
घर के पीछे बने एक सेप्टिक टैंक में फेंक दिया शव टैंक में छुपा कर उसने ढक्कन बंद कर दिया जब बदबू आने लगी तो उसने परिवार के लोगों को जानकारी दी परिजनों ने पुलिस को बताया इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई
नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा शव को बाहर निकाल कर परासिया लाया गया यहां पीएम के लिए भेजा गया पुलिस ने मामला में फिलहाल मर्ग कायम कर जांच कर रही है। महिला ने अपने पति की हत्या 13 जून को की थी इसके बाद शीला मर्शकोले लगातार आंगनबाड़ी पहुंच रही थी रविवार के शाम उसने खुद ही हत्या की बात परिजनों को बताएं जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए
MP News: छिंदवाड़ा सीट से सांसद है विवेक बंटी साहू
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने कांग्रेस की इकलौती बची गढ़ सीट पर विजय हासिल की, यहां के कांग्रेस दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने बड़े अन्तर से हराते हुए भाजपा की सरकार बनाई, इसी तरह मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद विवेक बंटी साहू है।