MP Mansoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून कब आएगा? यह सवाल प्रत्येक के मन में चल रहा है मौसम विभाग के द्वारा जानकारी दी गई की 2 दिन बाद जिले में मानसून प्रवेश करेगा. इस तारीख से मध्य प्रदेश में जबरदस्त बारिश का दौर शुरू हो जाएगा
MP Weather News 18 जून 2024/ 19 जून/ सोमवार को मध्य प्रदेश का मौसम एकदम से पलट गया है। सुबह भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश होने से मानसून के आने का एहसास हो रहा है. हालांकि दोपहर तक तेज उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अभी प्री मानसून गतिविधियां हो रही हैं। मानसून प्रवेश 19 से 20 जून को बालाघाट और डिंडोरी के रास्ते कर सकता है
MP Mansoon: मध्य प्रदेश के इन 6 जिलों में रेड अलर्ट घोषित, जानिए कहा पहुंचा मानसून
सोमवार को राजधानी भोपाल ,छतरपुर ,इंदौर रायसेन सहित कई जिलों में जमकर बारिश हुई भोपाल में सोमवार को गरज चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई मंगलवार को प्रदेश में भी प्री मानसून गतिविधियां जारी रहेगी।आकाशीय बिजली गिरने और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है
MP mansoon प्रदेश के इन जिलों का तापमान
सोमवार को ग्वालियर में 45.01 सतना में 44.9 चित्रकूट में 46.5 रतलाम में 40.0 दमोह में 42 इंदौर में 38.4 भोपाल में 34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया प्रदेश में सबसे कम तापमान सीहोर में 33.8 डिग्री रहा भोपाल में भले ही अधिकतम तापमान 34.02 डिग्री सेल्सियस हो लेकिन दिन भर लोगों को उमस ने बेहाल किया था।
MP Mansoon तेज आंधी मचाएगी कोहराम
सोमवार को प्रदेश के सिवनी जिले में 69 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली छिंदवाड़ा में 65 गुना में 54 रीवा में 43 सीहोर में 49 किलोमीटर प्रति घंटे से रफ्तार हवा चले
MP Mansoon Alert प्रदेश के यहां जारी हुई चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जिसमें खंडवा ,विदिशा ,सीहोर ,बुरहानपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी है
यहां लू चलने की चेतवानी
मध्य प्रदेश में लू चने की चेतावनी नर्मदापुरम ,बैतूल, बड़वानी ,अलीराजपुर ,धार ,इंदौर ,रतलाम, हरदा ,खरगोन, राजगढ़ कटनी, जबलपुर, शहडोल ,डिंडोरी ,नीमच ,गुना ,अशोकनगर ,अनूपपुर ,शाजापुर, आगर मालवा, बालाघाट ,दमोह मंडला और सागर जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा ग्वालियर ,दतिया, सिंगरौली, भिंड ,सीधी , रीवा शिवपुरी ,पन्ना ,निवाड़ी जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है
19 जून को यहां आंधी-बारिश ऑरेंज अलर्ट
19 जून को पन्ना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट आंधी, गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए है। रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, सतना, मैहर, बैतूल, धार, बड़वानी, अलीराजपुर में बारिश के येलो अलर्ट जारी है।