देश की राजधानी दिल्ली में 127 बकरों को बकरीद पर होने वाली कुर्बानी से बचाने के लिए 11 लाख रुपए खर्च कर डालें दिगंबर जैन लाल मंदिर से जुड़े लोगों ने चंदा एकत्रित कर बकरों को खरीद लिया और उनकी जान बचा ली
प्रदेश में सोमवार को बकरीद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया इस परंपरा के मुताबिक कुर्बानी भी दी गई इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में 127 बकरों की कुर्बानी से बचाने के लिए कुछ लोगों ने 11 लाख रुपए खर्च कर डालें। इन बकरों को न सिर्फ खरीदा गया बल्कि आजीवन उनकी सेवा के इंतजाम भी किए. गए अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चाएं हो रही हैं
देश की राजधानी दिल्ली स्थित धरमपुर जैन मंदिर से कुछ जैन समाज के लोगों ने दिगंबर जैन लाल मंदिर के प्रबंधन से जुड़े पुनीत जैन ने मीडिया को बताया कि मंदिर से जुड़े युवा जैन संगठन ने यह कार्य किया है। उन्होंने कहा हर जीव को जीने का हक है हमसे जो भी सहायता हो सकती है जितनी हमारी क्षमता है हम उसके लिए उतना प्रयास रहा।
जैन ने बताया कि बकरों का पूरा ध्यान जरूर रखा जाएगा उन्हें दाना पानी दिया जाएगा डॉक्टरों की टीम सुबह शाम उनकी चेकअप में लगी रहेगी। एक-दो दिन में खतौली के पास एक बकरासाला में भेजा जाएगा जिसे जैन समाज की तरफ से ही शुरू किया गया है
क्राउड फंडिंग से जुटाया गया यह पैसा
बकरीद से 2 दिन पहले मंदिर से जुड़े कुछ लोगों ने विचार बनाया इसके बाद समाज के लोगों को जोड़ने वाले एक व्हाट्सएप ग्रुप में पूरे प्लान को तैयार किया गया तथा आर्थिक सहायता की अपील की गई
देखते ही देखते ही 11 लाख रुपए से अधिक धनराशि इकट्ठा हो गई. इस धनराशि से करीब 127 बकरों को खरीद लिया गया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग बकरे के साथ जियो और जीने दो के नारे भी लगाते दिख रहे हैं। दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन समेत सभी लोगों ने इस मुहिम पर भूमिका निभाई. मंदिर से जुड़े लोगों ने जानकारी दी कि अंकुर जैन और विवेक जैन की मेहनत से यह प्रयास सफल हो पाया है।