PM kisan samman nidhi 17th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी एक कार्यक्रम के दौरान देश के 9.26 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20,000 करोड रुपए राशि अंतरित किए हैं। योजना के तहत 4 महीने में किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 2 – 2 हज़ार रूपए जारी किए है, इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता मौजूद रहे।
जारी हुई किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से एक कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 9.26 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त जारी किए है, पीएम मोदी के द्वारा देश भर के किसानों को 20000 करोड रुपए सिंगल क्लिक के जारी किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए अंतरित किए हैं। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे। 17वीं किस्त जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से संवाद भी
इन किसानों को नहीं मिली 17वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमानुसार जो किसान पात्र हैं। उन्हीं को 17वीं किस्त का लाभ दिया गया है। अथवा ऐसे किसान जिनकी ई केवाईसी तथा भू सत्यापन एवं किसी भी तरह की त्रुटि न रही हो ऐसे किसानों को योजना की 17वीं किस्त का लाभ मिल चुका है ,लेकिन जिन किसानों के दस्तावेजों में अन्य वजहों से गड़बड़ी चल रही है उन किसानों को 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि 18वीं किस्त के लिए यह किसान अपने दस्तावेजों में सुधार कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
किस्त जारी करने से पहले पीएम का ट्वीट
किस्त जारी करने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि,’ वाराणसी में आज शाम करीब 5 बजे अपने अन्नदाता भाई-बहनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। यहां ‘पीएम-किसान’ की 17वीं किस्त जारी करने के साथ ही कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करूंगा। इसके बाद गंगा आरती और दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा।