MP Mansoon: मध्य प्रदेश के इन 6 जिलों में रेड अलर्ट घोषित, रीवा – इंदौर सहित यहां आधी बारिश की चेतावनी, मानसून अब इस तारीख को

MP Mansoon Update: 19 जून बुधवार को देवास ,सिहोरा ,विदिशा, बड़वानी ,खरगोन, दमोह ,सागर, पन्ना ,बालाघाट, रीवा ,मऊगंज, मंडला, डिंडोरी ,जबलपुर, कटनी, सिवनी ,बालाघाट ,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में आंधी बारिश की चेतावनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP Mansoon News: 19 जून 2024/ मध्य प्रदेश में मौसम को लेकर अलग-अलग रवैया देखने को मिल रहा है. प्रदेश में प्री मानसून गतिविधियां जारी है कई जिलों में हो रही प्री मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के द्वारा भोपाल में 3 दिन तक ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं

छिंदवाड़ा और जबलपुर सहित 22 जिलों में आधी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी है जबकि ग्वालियर और दतिया में भीषण गर्मी का असर रहेगा। मानसून महाराष्ट्र में स्थित है अगले दो से तीन दिन तक यह आगे बढ़ेगा. प्रदेश के 6 जिलों जबलपुर, कटनी ,नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा और नया जिला पांढूर्णा में रेड अलर्ट जारी हुए

MP Mansoon: मानसून से पहले मध्य प्रदेश में अशुभ संकेत, 4 की मौत, सीएम की जनसभा रद्द, इन जिलों में भारी बारिश के अलर्ट

MP Mansoon Today यहां कल से 3 दिन के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

यहां ऑरेंज अलर्ट:- मध्य प्रदेश के खरगोन, बड़वानी, सीहोर, सागर ,शिवपुरी, देवास, नरसिंहपुर ,छिंदवाड़ा ,कटनी, दमोह, मऊगंज ,जबलपुर, डिंडोरी ,सिवनी ,बालाघाट, रीवा ,अनूपपुर, पन्ना

यहां येलो अलर्ट:- बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, अलीराजपुर, खंडवा ,सीधी ,सिंगरौली ,सतना ,उमरिया, मैहर, बैतूल, श्योपुरकला, मुरैना ,छतरपुर ,धार, इंदौर ,अलीराजपुर, झाबुआ में येलो अलर्ट जारी है

MP Mansoon kab यहां गर्मी का अलर्ट

ग्वालियर दतिया में गर्मी का असर बना रहेगा यहां लू के ऑरेंज अलर्ट जारी है।

80 किलोमीटर प्रतिघंटा आंधी के अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटे में रायसेन के सांची शिवानी ,सीहोर, छिंदवाड़ा निवाड़ी के ओरछा और बालाघाट में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आधी चल सकती है

Rewa Mansoon: रीवा सीधी मऊगंज सतना में आज बारिश के अलर्ट, भोपाल के बाद अब विंध्य में मानसून की दस्तक

वही राजगढ़ विदिशा के उदयगिरि, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर ,भोपाल , श्योपुरकला ,दतिया के रतनगढ़, बैतूल ,शाहजहांपुर नर्मदा पुरम के पचमढ़ी ,खंडवा, हरदा ,पन्ना ,नरसिंहपुर ,छतरपुर के खजुराहो टीकमगढ़ ,दक्षिण जबलपुर ,डिंडोरी, सागर, मंडला, दमोह ,इंदौर ,आगर मालवा ,धार ,बुरहानपुर, बड़वानी ,उज्जैन, देवास, खरगोन के महेश्वरी भिंड ,मुरैना ,सतना के चित्रकूट दक्षिण उमरिया कटनी अनूपपुर के अमरकंटक में बिजली के साथ हल्की आंधी चलने की संभावना है

ग्वालियर में तपन रहेगी जारी

दूसरी तरफ मंगलवार 18 जून को प्रदेश का सबसे गर्म जिला ग्वालियर रहा यहां का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सबसे गर्म टॉप 10 शहरों में शिवपुरी सतना रीवा सीधी निवाड़ी गुना छतरपुर चित्रकूट खजुराहो और जबलपुर शामिल थे। पृथ्वीपुर के तापमान 43.60 डिग्री सेल्सियस तो वही रीवा 42.4 डिग्री सीधी 42.2 डिग्री शिवपुरी 42 डिग्री चित्रकूट 41.7 डिग्री विजयवाड़ा 41.2 डिग्री जबलपुर 40.8 डिग्री गुजारा हो 41 डिग्री गुना 41.5 डिग्री

मानसून में 20-3 दिन देरी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून महाराष्ट्र में स्थित है आने वाले 2 से 3 दिन में यह आगे बढ़ सकता है तथा मध्य प्रदेश में मानसून 22 या 23 जून को दस्तक दे सकता है

Leave a Comment