MP Weather News: 22 जून 2024/ मध्य प्रदेश में मानसून ने एंट्री कर दी है शुक्रवार को प्रदेश के डिंडोरी के रास्ते मानसून एंट्री किया है इसके पहले ही दिन बालाघाट, मंडला ,डिंडोरी ,शिवनी और अनूपपुर में भारी बारिश हुई आने वाले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी ,भोपाल, इंदौर ,जबलपुर सहित आठ जिलों में मानसून प्रवेश कर सकता है
विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसमें राजगढ़, शाहजहांपुर, सम्मिलित है वहीं छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर मानसून का मिजाज बदलने वाला है और तापमान में गिरावट देखी जाएगी
MP Weather Indore मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी है. जिसमें राजगढ़, शाजापुर जबकि जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित जिलों में आंधी तूफान के असर है।

ग्वालियर दतिया में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है मौसम विभाग के द्वारा बताया गया कि इंदौर, भोपाल ,जबलपुर संभाग में मानसून पहुंचेगा इसके बाद अन्य जिलों में हालांकि ग्वालियर चंबल में मानसून सबसे अंत में पहुंच सकता है
48 घंटे में प्रदेश के इन शहरों में पहुंचेगा मानसून
MP weather मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटे में जबलपुर इंदौर ,भोपाल ,रीवा और सतना में मानसून की एंट्री होने की संभावना है। इस दौरान छतरपुर ,टीकमगढ़ ,सागर और गुना के आसपास क्षेत्र में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी
IMD के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश के अलर्ट घोषित किए गए हैं जिसमें बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा ,नर्मदा पुरम ,बालाघाट ,शिवनी और पांढुर्ना जिला शामिल है।
22 जून को सात राज्यों में पहुंचेगा मानसून
21 जून शनिवार को देश के साथ राज्यों में मानसून पहुंच चुका है जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र ,विदर्भ, गांगेय और उप हिमालय पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा झारखंड
20 जून को इन जिलों में जारी हुआ था अलर्ट
MP weather News Indore 20 जून शुक्रवार को मध्य प्रदेश के शिवनी ,कटनी मऊगंज ,ओरछा ,डिंडोरी, अनूपपुर में आकाशीय बिजली गिरने चमकने इन इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ओले भी गिरे। दतिया, भिंड में गरज चमक के साथ आंधी ओलावृष्टि हुई।
टीकमगढ़, सागर, दमोह, बालाघाट, मुरैना, रतनगढ़, ग्वालियर ,मंडला, जबलपुर के भेड़ाघाट शहडोल के बाणसागर बांध उमरिया, सीधी, मैहर, रीवा और सिंगरौली, गुना, सतना के चित्रकूट ,छतरपुर के खजुराहो दक्षिण पूर्व, छिंदवाड़ा ,नरसिंहपुर, दक्षिणी पन्ना और पूर्वी नरसिंहपुर, पूर्वी राजगढ़ विदिशा रायसेन उत्तरी शिवपुरी उत्तरी , श्योपुरकला,बैतूल खंडवा, बड़वानी में बिजली चमकने के साथ आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई थी