MP Cabinet : मोहन यादव कैबिनेट के 5 बड़े अहम फैसले, 46491 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी, इनकम टैक्स सहित इन मुद्दों पर लगी मुहर

MP Cabinet News : मध्य प्रदेश में मंत्रियों के इनकम टैक्स पर अब सरकार ने अलग नियम बनाया है। अब वह मंत्री ही इसका भुगतान करेंगे। सरकार के द्वारा 1972 का नियम बदल दिया है। सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक मंगलवार को हुई, इस बैठक में प्रदेश के पांच बड़े मुद्दों पर फैसला लिया गया है। जिस पर सभी ने सहमति जताई है सरकार ने बीते 5 साल में 3.34 करोड रुपए टैक्स जमा किया था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नगरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गी के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मंत्रियों को मिलने वाले भत्ते पर लगने वाला इनकम टैक्स राज्य सरकार जमा करती है इसमें अब सुधार किया जाना चाहिए

इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर समिति दी और इससे संबंधित अधिनियम समाप्त कर मंत्रियों के भत्ते पर लगने वाले इनकम टैक्स सरकार से जमा करने की व्यवस्था खत्म करने को बोला इसके बाद अब मंत्री खुद इनकम टैक्स भरेंगे

विजयवर्गी ने आगे कहा कि जेल सुधार में कैसे सुविधा (MP Cabinet) कैबिनेट व्यवस्थाएं बढ़ाई जाए और कैदियों को रोजगार से जोड़ा जाए इस दिशा में भी सरकार विधानसभा में विधेयक लगाएगी

साथ ही शहीदों के माता-पिता को मिलने की आर्थिक सहायता कैबिनेट बैठक (MP Cabinet) में इस फैसले पर भी मुहर लगाई गई. केंद्रीय और राज्य की पैरा मिलिट्री और फोर्स की सेवा में शहीद होने वाले कर्मचारी को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता की पत्नी को दी जाती थी। पर सरकार ने बदलाव किया है कि अब सहायता की 50% राशि शाहिद के माता-पिता को भी दी जाएगी

कैलाश विजयवर्गी ने आगे कहा कि कैबिनेट ने कृषि से संबंधित संस्थाओं और एग्रीकल्चर के पास आउट युवाओं को साल टेस्टिंग के अधिकार दिए

सरकार ने यह भी तय किया है कि हर ब्लॉक में 45 – 45 टेस्ट करा कर उसका पेमेंट करेंगे। इससे टेस्ट करने वाले को आर्थिक सहायता मिलेगी साथ ही किसानों को टेस्ट की सही रिपोर्ट दी जाएगी सभी 313 विकास खंडों में यह व्यवस्थाएं लागू की जाएगी

MP Cabinet अब एक या दो हेक्टेयर में भी CSR से होगा पौधरोपण

कैलाश विजयवर्गी के द्वारा बताया गया कि पौधारोपण के लिए 10 हेक्टेयर जमीन के जरिए पौधारोपण करने की व्यवस्थाएं थी इससे कई छोटे दानदाता वंचित हो जाते थे अब इसकी लिमिट को खत्म किया गया है अब एक दो हेक्टेयर जमीन पर भी सीएसआर के जरिए पौधारोपण किया जा सकता है

MP News कैबिनेट बैठक में ये फैसले भी हुए

सैनिक स्कूलों में स्कॉलरशिप मिलता है कई बार चयन में मध्य प्रदेश के विद्यार्थी प्रदेश के बाहर से प्रवेश लेते हैं सरकार ने यह तय किया कि एमपी में चयनित विद्यार्थी जो मध्य प्रदेश से बाहर पढ़ रहे हैं उन्हें भी एमपी सरकार स्कॉलरशिप देगी

भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल को 100 एकड़ जमीन पहले से थी प्राधिकरण को 1 एकड़ जमीन की और जरूरत थी जिसे मंजूरी दी गई

कैलाश विजयवर्गी ने बताया कि प्रदेश में रेल की जितनी योजनाएं बनती थी इसकी मॉनिटरिंग अवलोक निर्माण विभाग करेगा यह विभाग समन्वय कार्य करेगा। पहले यह मॉनिटरिंग परिवहन करता था

मंत्रियो के आयकर पर बोले मोहन यादव?

ऐसा कहना है कि राष्ट्रपति खुद आयकर चुका कर जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाते हैं। तो मंत्री क्यों नहीं मंत्रियों के सरकार खजाने से कर चुकाने का प्रावधान पूरे देश में बंद होना चाहिए, पांच राज्यों में भी सरकार मंत्रियों के कर भर्ती है जिसमें हरियाणा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश ,झारखंड और तेलंगाना शामिल

MP Cabinet News मोहन कैबिनेट के 5 बड़े फैसले

  • 31 दिसंबर 2023: सभी धार्मिक स्थलों सहित अन्य स्थानों
  • लाउडस्पीकर (ध्वनि विस्तारक यंत्र) पर रोक। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई गाइडलाइन के अनुसार चलेंगे।
  • बिना लाइसेंस खुले में अवैध रूप से मांस-मछली खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध। सख्त कार्रवाई के निर्देश।
  • 11 मार्च 2024: पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा योजना को मंजूरी। इसी के साथ सभी जिलों में निःशुल्क शव वाहन संचालन की स्वीकृति।
  • 27 फरवरी 2024: प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना को
  • मंजूरी। 6 नगरीय निकाय, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में 552 ई-बस का संचालन पीपीपी मोड से होगा।
  • 11 जून 2024: स्वास्थ्य विभाग में 46491 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी। इनमें से 18653 पद आगामी तीन साल में भरे जाएंगे।

Leave a Comment