BJP POLITICS : 27 जून- mp में BJP नेता प्रकाश शिवहरे के खिलाफ एक महिला ने घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने की शिकायत कोतवाली थाने में शिकायत आवेदन देकर की थी।कोतवाली पुलिस ने 16 जून को महिला की शिकायत पर आरोपी भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है।आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
क्या था पूरा मामला BJP POLITICS
नर्मदापुरम की रहने वाली महिला ने भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के खिलाफ छेड़छाड़ करने की शिकायत मार्च महीने में कोतवाली थाने में की थी।पुलिस द्वारा तीन महीने से महिला की शिकायत दर्ज नही की जा रही थी।परेशान महिला ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर अपने साथ होने वाली घटना की शिकायत की।जिसके बाद 16 जून को कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के खिलाफ महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।
BJP नेता की जमीन पर महिला का कब्जा BJP PILTICS
इस पूरे मामले में जब भाजपा नेता प्रकाश से भरे से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे कल ही पता चला कि एक महिला ने मेरे ऊपर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया हैं। मामला यह हैं कि मेरे बेटे ने वहां जमीन खरीदी थी जिसपे उसका कब्ज़ा था तहसीलदार को आवेदन देकर सीमांकन कराया गया तो मेरी जमीन पर उस महिला का कब्ज़ा निकला तो वो मुझसे कहने लगी कि आप 2 लाख रुपए दोगे तब कब्ज़ा छोडूंगी।
जब मैंने मना कर दिया तो उसने मेरे ऊपर छेड़छाड़ में झूठी एफ आई आर करा दी मेरे ऊपर मामला दर्ज करने में साजिश है। इस झूठे मामले में आई जी और एसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही मांग कि हैं। जाँच के बाद अगर मैं दोषी पाया जाता हू तो मुझ पर कार्रवाई कि जाए।
ये वीडियो हरित प्रवाह यूट्यूब से लिया गया है