Mp news रीवा जी डी सी महाविद्यालय में निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन पहुचेंगे एमपी के डिप्टी सी एम

Mp news : नेशनल हॉस्पिटल व भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान रीवा जी डी सी महाविद्यालय में निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचेंगे एमपी के डिप्टी सी एमभारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रीवा एवं नेशनल हास्पिटल, रीवा के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क महिला कैंसर शिविर का आयोजन 29 जून 2024 दिन शनिवार, दोपहर 02 बजे से – शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रीवा में आयोजित किया गया है !

कैंसर शिविर में पहुचेंगे डिप्टी CM , Mp news

जिसके मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेन्द्र शुक्ल, विशिष्ठ अतिथि डॉ.प्रभाकर चतुर्वेदी चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रीवा एवं डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रीवा, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. विभा श्रीवास्तव प्राचार्य की गरिमामय उपस्थिति
में होगा। डॉ.अखिलेश पटेल एम.एस., लेजर सर्जन के मार्गदर्शन में शिविर में महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के कैंसर की जांच महिला चिकित्सक डॉ. पूजा गंगवार पटेल एवं सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ. योगेश्वर शुक्ला द्वारा की जायेगी। चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रीवा द्वारा आग्रह किया गया है कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं एवं कर्मचारी / शिक्षिका इस शिविर का पूरा लाभ लें। शिविर में किशोरी एवं महिलाओं की समस्या को देखते हुये पैपस्मेयर, एफ.एन.ए.सी., टु कट, बायोप्सी की जांच निःशुल्क की जायेगी ।

Mp news कैंसर को पहचानने के लिये चिन्ह एवं लक्षण –

  1. मुँह, जीभ, तालु में लाल या सफेद रंग के धब्बे या छाले जो लगातार बने रहते हैं।
  2. मुँह के अंदर गालों या जीभ पर मोटापन महसूस होता हो तो एवं मुँह पूरा खुलने में
    रूकावट होती है ।
  3. स्तन में गठान होना व गठान या सूजन का उभरना और तेजी से बढ़ना ।
  4. पेशाब करने में तकलीफ या रूकावट होना व पेशाब में खून आना ।
  5. खांसी का लगातार बने रहना, खाना निगलने में तकलीफ रहना एवं आवाज में बदलाव
    आना ।
  6. महिलाओं में सफेद पानी शिकायत / माहवारी में अनयिमितता ।
  7. बुखार का निरंतर बने रहना व उसका सामान्य औषधि से ठीक ना होना।
  8. यदि आपको पहले से कैंसर है या ऊपर दिये गए कोई भी चिन्ह या लक्षण पाये जाते है तो
    शिविर का लाभ लें ।

Leave a Comment