India vs South Africa final T20 worldCup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज 29 जून को इंडिया वर्सेस दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा यहां बारिश के 50-50 चांस हो चुके हैं।
कुछ विशेषज्ञ की माने तो आज मौसम अगर साफ रहता है तो फाइनल मुकाबला खेला जाएगा नहीं तो 30 जून को रिजर्व डे रखा गया है अगर किसी हालत में यह मैच 30 जून को भी नहीं हो पता तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा
फिलहाल बारबाडोस में सुबह के 6:00 बज रहे हैं और अभी तक यहां का मौसम खिला हुआ है। थोड़ी बहुत धूप निकली हुई है बारिश रुकी है ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मैच हो सकता है।
बारबाडोस में आज सुबह 10 बजे मैच शुरू हो जाएगा वहीं भारतीय समय अनुसार रात्रि 8:00 बजे से मुकाबला होगा। अगर आज का मुकाबला बारिश के वजह से रद्द हो जाता है तो 30 जून को रिजर्व डे रखा गया है। फिलहाल बारबाडोस का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है
IND vs SA Final क्या कर रही टीम इंडिया
IND vs SA Final बारबाडोस में अभी सुबह के 6 बजे है। ऐसे में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी आज की प्लानिंग कर रहे। इसके बाद सभी खिलाड़ी एकत्रित होंगे फिर नाश्ता इसके बाद फिजिकल वार्मअप और थोड़ी बहुत नेट प्रैक्टिस होगी।
सुबह 9 बजे के आसपास टीम केनिंग्सटन ओवल के लिए होटल से रवाना होगी। जो आधे घंटे में पहुंच जायेगी मैदान पर कुछ वार्मअप करने के बाद दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए जायेंगे
कैसी है केनिंग्सटन ओवल की पिच
IND vs SA Final केनिंग्सटन ओवल की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों को सहायता करती है। इस पिच पर अतिरिक्त उछाल के साथ स्विंग भी मौजूद है जिसके चलते यहां गेंदबाजों का बोलबाला रहा है
हालांकि यह पिच बल्लेबाजी के लिए भी प्रतिकूल रहती है इस मैदान पर टॉस जीतकर जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है वह मैच जीतने के चांस ज्यादा बनती है। यहां एवरेज स्कोर 153 का है
बीच मैच में बारिश डाल सकती है खलल
India vs South Africa Final मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के फाइनल मुकाबले में बारिश बीच मुकाबले में खलल डाल सकती है। लगभग सुबह 4:00 बजे से 6:00 बजे तक बारिश नहीं हुई है
थोड़ी बहुत धूप खिली हुई है। बारबाडोस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बारिश के अनुमान है। यही कारण है कि बीच मुकाबले में बारिश के पूरे चांस है हो सकता है मैच आधे में ही रोका जा सकता है