Rahul Gandhi: 3 जुलाई 2024/ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के हिंदुत्व को लेकर संसद में दिए गए बयान का विरोध गुजरात में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया अहमदाबाद कार्यालय पर दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए इस दौरान दोनों की तरफ से पथराव किए गए
भाजपा कार्यकर्ता ने अहमदाबाद राजकोट गांधीनगर सहित राज्य के अन्य शहरों में स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया संसद में राहुल गांधी के बयान को हिंदुत्व विरोधी बताते हुए सोमवार की रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के राजीव गांधी भवन पहुंचकर वाहनों में तोड़फोड़ किसके साथ राहुल के पोस्ट पर कालिख पोत दी
क्या था हिंदुत्व पर राहुल गांधी का बयान rahul gandhi
संसद सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा दिए एक बयान पर जमकर सियासत घमासान मच गया है उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वह केवल हिंसा नफरत और सत्य की बात करते हैं आप हिंदू नहीं है ( जो हिंसा फैलाते है वह हिंदू नहीं है) इसके साथ उन्होंने कहा कि स्पीकर साहब पीएम मोदी के सामने झुक जाते हैं
राहुल गांधी के इस बयान पर सभी संत उनकी आलोचना कर रहे हैं श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में दिनेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी तो कुछ भी बोल सकते हैं राहुल गांधी के पूर्वजों में अखंड भारत के टुकड़े करवा दिए राहुल गांधी के जो आका है उन्होंने भगवान श्री राम को कार्तिक बता दिए राहुल गांधी ने श्री राम मंदिर वाले केस में अपोजिट में वकील खड़े किए थे
राहुल गांधी ने फिर वही बात दोहराई
कांग्रेस के विपक्ष नेता राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस कार्यलय हमले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” गुजरात कांग्रेस कार्यालय पर हुआ कायरतापूर्ण और हिंसक हमला भाजपा और संघ परिवार के बारे में मेरी बात को और पुख्ता करता है। हिंसा और नफ़रत फैलाने वाले भाजपा के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते। गुजरात की जनता उनके झूठ के पार साफ देख सकती है और भाजपा सरकार को निर्णायक सबक सिखाएगी। मैं फिर से कह रहा हूं – INDIA गुजरात में जीतने वाला है!