MP Budget 2024: पेश हुआ मध्य प्रदेश का बजट, एमपी के इन जिलों को मिली सौगात, लाड़ली बहना आवास योजना में खुशखबरी

MP Budget 2024: 3 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बजटीय सरकार कार्यवाही शुरू हो चुकी है नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है वह, वित्त मंत्री विपक्ष के शोर शराबी के बीच भाषण पढ़ रहे सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया है इस बार बजट 36567 करोड रुपए का है जो पिछले बजट से 16 प्रतिशत अधिक है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विपक्ष के हंगामे के बीच मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग की गई नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि कल मंत्री विश्वास सारंग के द्वारा गलत जानकारी दी इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए इसके बाद सदन में शोर सरावा का माहौल बन गया

MP Budget 2024 सीएम मोहन यादव सरकार का यह बजट

शिक्षा के क्षेत्र के लिए 52682 करोड रुपए

पीएम आवास योजना के लिए 4000 करोड रुपए
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए 4900 करोड रुपए

पीएम ई – बस योजना के अंतर्गत 6 शहरों में 522 की बसें चलाने के प्रावधान यह भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन और सागर में चलेगी

इस वर्ष नीमच मंदसौर और शिवनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे

2028 में होने वाले सिहस्थ के लिए 500 करोड़ का प्रावधान उज्जैन और आसपास के 10 जिलों में विकास कार्य किए जाएंगे

रामपत गण स्थान को चिन्हित कर विकास किया जाएगा श्री कृष्णा पाथेय योजना पर भी कार्य शुरू होगा

महिला स्व सहायता समूह को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड रुपए की प्रावधान

शिक्षा के लिए 22600 करोड रुपए ,स्वास्थ्य के लिए 2144 करोड रुपए ,खेल के लिए 586 करोड़ ,तीर्थ दर्शन योजना 50 करोड़ वन और पर्यावरण के लिए 4725 करोड़, दुग्ध उत्पादन योजना 150 करोड रुपए, गौशाला के लिए 250 करोड़ संस्कृत विभाग के लिए 1081 करोड रुपए

किसान और गरीब कल्याण योजना

MP Budget 2024 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4000 करोड रुपए के प्रावधान किए गए हैं भरिया, बैगा ,सहरिया जैसे पिछड़ी जनजाति के बच्चों के लिए 22 नए छात्रावास बनाए जाएंगे साथ ही महिला स्व सहायता समूहों को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड रुपए के प्रावधान है। वही सीएम किसान कल्याण योजना में 4900 करोड रुपए के प्रावधान बनाए गए

कैलाश विजयवर्गी बोले विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाना चाहिए

सदन में विपक्ष के जोरदार हंगामा पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा कहा गया कि इस रवैया के खिलाफ मैं निंदा प्रस्ताव लाना चाहता हूं आप सभी सहमत हैं तो निंदा प्रस्ताव लाना चाहिए

महिला बाल विकास के लिए 26560 करोड़

MP Budget 2024 महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 26560 करोड रुपए के प्रावधान है यह वर्ष 2023 – 24 के बजट अनुमान से 81% अधिक है महिला स्वास्थ्य सहायता समूह को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड रुपए के प्रावधान निर्मित किए गए हैं

ई विधान ,ई कैबिनेट ,ई विधान ऑफिस निर्मित होंगे

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि विधान ए केबिनेट ई विधान ऑफिस बनाए जाएंगे ई विधायक ऑफिस योजना के अंतर्गत प्रति विधायक ₹500000 दिए जाएंगे देवड़ा बोले कांग्रेस के लोगों को भी प्राप्त होंगे

5 वर्षों में मध्य प्रदेश का बजट

MP Budget 2024 5 वर्षों में मध्य प्रदेश का बजट इस अनुसार है 2020 से 21 2.12 लाख करोड़, 2021 से 22 2.42 लाख करोड़, 2022 से 23 2.79 लाख करोड रुपए, 2023 24 3.4 लाख करोड रुपए, 2024 25 3.65 लाख करोड रुपए

अटल कृषि योजना में 1165 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान

MP Budget 2024 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के लिए 10,279 करोड़ के प्रावधान है सिंचाई परियोजना निर्माण और संधारण के लिए 13,596 करोड़ अटल कृषि ज्योति योजना में 10 हॉर्स पावर ऊर्जा प्रभार में सब्सिडी के लिए 1165 करोड़

उपमुख्यमंत्री ने हर जिले का एक कॉलेज पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज में बदलने को कहा है इनमें से 2000 से अधिक नए पदों पर भर्ती होगी प्रदेश में 268 सरकारी आईटीआईहोंगे इस वर्ष साल 22 आईटीआई कॉलेज बनाए जाएंगे इनमें से 5280 सेट बढ़ जाएंगे ग्वालियर में सरसों उज्जैन में चना अनुसंधान स्थापित किए जाएंगे।

गृह विभाग के लिए 11292 करोड़ पांच जिलों में आयुर्वेदिक अस्पताल खुलेंगे

MP Budget 2024 गृह विभाग के लिए 11292 करोड रुपए के प्रावधान है पुलिस विभाग योजना के लिए 370 करोड रुपए खर्च होंगे पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती होगी, साथी शहडोल बालाघाट नर्मदा पुरम सागर मुरैना में आयुर्वेदिक चिकित्सा शुरू किए जाएंगे प्रदेश में 800 से अधिक आयुष आरोग्य मंदिरों का संचालन शुरू किया गया है हेल्थ सेंटर के लिए करीब 21144 करोड़ के प्रावधान किए गए

तीन नए मेडिकल कॉलेज होंगे इसी साल शुरू

इस वर्ष नीमच मंदसौर और सिवनी में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे संस्कृत विभाग के लिए 1085 करोड़ के बजट की प्रावधान के वर्ष 2023 से 24 में ढाई गुना अधिक है गवर्नमेंट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत होने पर पार्थिव देह को घर तक सम्मानजनक ढंग से पहुंचने के लिए शांति वाहन सेवा शुरू होगी, पैक्स प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी संस्थाओं के लिए कंप्यूटर की कारण के लिए 32 करोड रुपए प्रावधान किए गए

Leave a Comment