Rewa News: अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग , रीवा एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही


Rewa News: आबकारी विभाग,रीवा एवम पुलिस थाना चाकघाट द्वारा आज  चाकघाट मल्लहटी में संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नीलू मांझी के मकान से 600 किलोग्राम महुआ लाहन एवम 05 लीटर कच्ची मदिरा,इन्द्रकली मांझी के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा,रामबदन कोल के रिहायशी मकान से 40 किलोग्राम लाहन दिनेश मांझी के मकान से 80 किलोग्राम लाहन पार्वती मांझी के मकान से 40 किलोग्राम लाहन पंकज मांझी के मकान से 60 किलोग्राम लाहन शांति देवी के मकान से 160किलोग्राम लाहन,मानिकचंद के मकान से 100 किलोग्राम लाहन गुड्डू कोल के मकान से 02 लीटर कच्ची मदिरा ग्राम फरहदी में रेखा हरिजन के मकान से20 लीटर कच्ची मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किया गया।

https://mpbhaskar.in/sidhi-news/



आज की कार्यवाही में कुल 10 प्रकरण कायम किये गए,जिसमें कुल 32 लीटर कच्ची मदिरा एवम 1060 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया,जिसका अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख गयारह हजार है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, अभिमन्यु पाठक, आशीष शुक्ला मुख्य आरक्षक ,रमागोविंद सिंह आरक्षक अमित सिंह, विद्या सिंह,पूनम अग्रवाल,आदित्य सिंह,अखिलेश शुक्ला,गौरवी नामदेव,शुभम द्विवेदी, आशीष गुप्ता
नगर सैनिक मनोज दुबे तथा थाना चाकघाट से आरक्षक अजय सिंह एवम सुधीर मौर्या सम्मिलित रहे।

Leave a Comment