Shahdol News Accident: 6 जुलाई 2024/ शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है यहां ट्रेलर ने ऑटो को ठोकर मार दी से हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर रूप से बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर से शहडोल की तरफ टेलर आ रहा था और शहडोल से ओपीएम की तरफ ऑटो जा रही थी जिसमें आमने-सामने की भिड़ंत हुई है
बताते चलें कि इस आटो में कुल 6 लोग सवार थे जिसमें से दो महिला की मौके पर मौत हुई है
एवं दो महिलाओं के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज 108 एम्बुलेंस की सहायता से भेजा गया।


Shahdol News शहडोल में ट्रेलर ऑटो की भिडंत
बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने मीडिया को बताते हुए कहा कि ऑटो और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हुई है
यह घटना NH 43 के रूंगटा – पकरिया ग्राम के बीच हुई है घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिए
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे यहां घायलों को अस्पताल भेजा
दो लोगों को इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा था थाना प्रभारी ने जानकारी दी की मौके पर दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया है
घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया पुलिस ने वाहन जप्त कर लिया पुलिस के अनुसार टेलर में गिट्टी लोड थी
इस घटना के बाद नेशनल हाईवे 43 में कुछ देर के लिए जाम लग गया था पुलिस मौके पर पहुंची एवं जाम से राहत दिलाई