Hathras Stampede : 2 जुलाई को हुए हाथरस हादसे के बाद पहली बार कैमरे के सामने भोले बाबा, मायावती बोली राजनीति छोड़ो बाबा पर एक्शन हो

Hathras Stampede Uttar Pradesh: 6 जुलाई 2024/ 2 जूलाई को हुए हाथरस हादसे के बाद पहली बार भोले बाबा कैमरे के सामने आए शनिवार सुबह न्यूज एजेंसी ANI से कहा – 2 जुलाई की भगदड़ कि घटना के बाद से बहुत दुखी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हमें और संगत को इस दुखी कि घड़ी से निकलने की परमात्मा शक्ति दे सभी शासन और प्रशासन पर हमें विश्वास है हमें पूरा विश्वास है कि जो उपद्रवी हैं वह बक्से नहीं जाएंगे मृतकों के परिजन और घायलों की सहायता हमारी कमेटी करेंगे

भोले बाबा उर्फ सूरजपाल उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में इस वक्त हैं इस बाबा का यह बयान हादसे के मुख्य आरोपी और सेवादार देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तारी के बाद सामने आया है

Hathras Stampede Live :हाथरस सत्संग भगदड़ में 122 लोगों की मौत, बस टैम्पो में ढोई गई लाशें, पीएम मोदी ने किया ऐलान

शुक्रवार की रात हाथरस सत्संग के मुख्य आयोजक देव प्रकाश ने दिल्ली के एक अस्पताल में पुलिस के सामने ही सरेंडर किया

इसकी पुष्टि खुद भोले बाबा के वकील के द्वारा की गई उन्होंने कहा कि देव प्रकाश हार्ट का पेशेंट है तबीयत खराब थी उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस पर ₹100000 का इनाम भी घोषित किया था

इस हादसे पर बसपा प्रमुख मायावती का पहला बयान सामने आया है शनिवार सुबह उन्होंने कहा कि भोले बाबा सहित जो भी दोषी हैं

उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूर होनी चाहिए इस मामले में सरकार राजनीतिक स्वास्थ्य में बिल्कुल ना पड़े

Hathras Stampede हाथरस के हालात समझने में फेल हुए अफसर

हाथरस हादसे (hathras Stampede ) की जांच कर रहे हैं SIT ने शुक्रवार को दावा किया है कि भगदड़ लापरवाही और बदइंतजामी किस कारण से हुई हालात पर रखने में फेल हुए हैं

इस रिपोर्ट में जिले के प्रमुख अधिकारी सहित 90 लोगों के बयान लिए गए हैं अभी तक जो साक्ष्य मिले हैं उनमें से आयोजित दोषी साबित होते हैं कुल श्रेष्ठ ने कहा की साजिश के पहलू से इनकार नहीं हो सकता

आगरा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनूप कुलश्रेष्ठ एसआईटी प्रमुख हैं।

हाथरस भगदड़ हादसे की जांच 3 सदस्य की टीम कर रही है इसकी विस्तृत जांच लगातार जारी है जिसकी रिपोर्ट शासन को दी जाएगी

हाथरस हादसे में पुलिस ने 4 जुलाई को बाबा के 6 सेवादारों को हिरासत में लिया था उनमें से दो महिलाएं देव प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद यह संख्या अब बढ़कर 7 हो गई है

पहली बार बोले भोले बाबा

हाथरस हादसे (hathras Stampede) के बाद पहली बार बोल बाबा कहा कि, एक वीडियो बयान में हाथरस भगदड़ की घटना पर सूरजपाल उर्फ ​​’भोले बाबा’ ने कहा,

“हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं…प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दे। सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें।

हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपने वकील ए.पी. सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें…”

हाथरस हादसे पर बोली मायावती

हाथरस काण्ड (hathras Stampede)में, बाबा भोले सहित अन्य जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी जरूरी।

इस मामले में सरकार को अपने राजनैतिक स्वार्थ में ढ़ीला नहीं पड़ना चाहिए ताकि आगे लोगों को अपनी जान ना गवांनी पडे़।

बल्कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलकर इन्हें सत्ता खुद अपने हाथों में लेकर अपनी तकदीर खुद बदलनी होगी

अर्थात् इन्हें अपनी पार्टी बीएसपी से ही जुड़ना होगा, तभी ये लोग हाथरस जैसे काण्डों से बच सकते हैं जिसमें 121 लोगों की हुई मृत्यु अति-चिन्ताजनक।

देश में गरीबाों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे

अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखण्डवाद के बहकावे में आकर अपने दुःख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए, यही सलाह।

Leave a Comment