MP News: 7 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र उज्जैन को बड़ी सौगात दी है
इसमें वंदे मेट्रो ट्रेन जल्दी शुरू करने की घोषणा की गई सीएम ने मेट्रो ट्रेन इंदौर ,देवास ,उज्जैन और पीथमपुर के लिए सर्किल ट्रेन बन जाएगी
इसमें भगवान शिव के भक्त दर्शन करने में आसानी होगी यह ट्रेन उज्जैन ,इंदौर ,देवास के साथ पीथमपुर को भी जोड़ेगी
साथ ही एक लाइन बाईपास भी बनाया जाएगा इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री से चर्चाएं हो चुकी हैं
सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य होंगे अभी उज्जैन चिंतामन मंदिर मार्ग फोर लेन होगा
वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू होगी जो देवास उज्जैन इंदौर पीथमपुर के लिए सर्किल ट्रेन बनेगी।
साथ ही उज्जैन में एक रेल बाईपास बनेगा इसके लिए रेल मंत्री से बात हो गई है
चिंतामनी से आने वाले गाड़ी पुराने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जाने के बजाय सीधे नागदा पहुंचेगी इस तरह नागदा में भी बाईपास ट्रैक बनेंगे जिसमें दिल्ली से आने वाली ट्रेन सीधे उज्जैन पहुंच सकेंगे
MP News सीएम ने कपिला गौशाला का अवलोकन किया
सीएम के द्वारा कपिला गौशाला का अवलोकन भी किया गया है इस दौरान मुख्यमंत्री ने कपिल गौशाला में गौ माता का पूजन और आरती उतारकर छोटे बछड़ों को पशु चारा खिलाया
सीएम ने कहा कि गौशालाओं को संतों और समाज से जोड़ेंगे सड़क पर घूमने वाली और कम दूध देने वाली गायों के पालन के लिए कदम उठाए जाएंगे
इस दौरान कपिला गौशाला के अच्युतानंद जी महाराज ने गौशाला में किए गए नवाचार और गौशालाओं संवर्धन के मास्टर प्लान की भी जानकारी साझा की
सीएम ने देश इस्कॉन मंदिर में कृष्ण बलराम और सुभद्रा के दर्शन करने गए इस दौरान इस्कॉन मंदिर में मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ
सीएम ने इस मौके पर कहा कि उज्जैन भगवान कृष्ण नगरी है भगवान ने यहां शिक्षा प्राप्त की साथ ही भगवान कृष्ण उज्जैन के जमाई भी है
भगवान कृष्ण ने उज्जैन के मित्र वृंदा से विवाह किया इस दौरान जहां-जहां राम और कृष्णा है वहां वहां रामगमन पथ कृष्णा पथ बनाएं जाएंगे