अविनाश का नही गया अहंकार रीवा के लोगो को किया अपमानित घटना के दौरान खड़ी भीड़ को बता दिया शराबी
Rewa News: बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रीवा से है जहां रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बीती दिनाँक 4/7/2024 की देर रात लगभग 10 से 12 के बीच मे बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के ऊपर बोलेरो वाहन को टक्कर मारने का आरोप लगा था बताया गया की बघेली कलाकार अविनाश तिवारी जन्मदिन के कार्यक्रम से अपने साथियों के साथ फोर व्हीलर वाहन से लौट रहे थे तभी जनता कॉलेज गेट के पास खड़ी बोलेरो वाहन में इतनी तेजी से टक्कर मार दिए की बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए जिसका एयर बाइक खुल गया इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया वट्सअप ग्रुपो पर वायरल हुआ था।
वही इस सड़क दुर्घटना के बाद बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जो इस घटना के दौरान वह खुद बोलते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं कि दोनों लोग यही पास समझौता कर लेते हैं अगर पुलिस के पास जाएंगे तो पुलिस हमसे भी पैसा लेगी और तुम लोगों से भी ले लेगी क्यो की पुलिस पैसा लेती है। कहीं ना कहीं बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के द्वारा पुलिस की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया गया है । इस वायरल वीडियो समाज में पुलिस को लेकर गलत मैसेज दिया गया है ।
Rewa News: खबर प्रकाशित होते ही बौखलाया आरोपी मीडिया से भिड़ा
दिनांक 4 जुलाई 2024 को रात्रि तकरीबन 10 से 12:00 बजे के बीच में आरोपी अविनाश तिवारी का वाहन सड़क पर खड़े बोलेरो से टकरा गया था जिसके बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए थे जिसकी खबर को इस मामले की पूरी जानकारी के साथ एक दैनिक अखबार में मीडिया सूत्रों से मिलि जानकारी और प्राप्त वीडियो के आधार पर इस खबर को प्राथमिकता के साथ अखबार और शोशल मीडिया में प्रकाशन किया गया था ।
जिसमे बताया गया था कि बघेली कलाकार के द्वारा शराब पी कर सड़क पर खड़ी बोलेरो वाहन में जोरदार टक्कर मारी गई है और फिर इस घटना के बाद एक पक्ष से हाथापाई भी की गई जिसके बाद खबर पढ़ते ही बघेली कलाकार अविनाश तिवारी आग बबूला हो गया और सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में पत्रकार के खिलाफ नाम लिखते आपत्तिजना गाली गलौज लिख कर कमेंट कर दिए जिसमें पत्रकार को जूते मारने तक की बात उन्होंने सोशल मीडिया पर लिख डाली ।
बघेली कलाकार के इस कारनामे के बाद दैनिक अखबार के पत्रकार अरुण पांडे के द्वारा इस घटना की सूचना रीवा शहर के अमहिया और विश्वविद्यालय थाने को दी गई थी जहां पुलिस ने बघेली कलाकार अविनाश तिवारी को प्रथम दृष्टया आरोपी मानते हुए कलाकार के खिलाफ कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है ।
Rewa News: पुलिस ने दर्ज किया इन धाराओं पर मामला
व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना और एक पत्रकार को गाली गलौज करते हुए धमकी देने के मामले को APSU पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीधी निवासी बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के विरुद्ध धारा 296 , 351 (2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Rewa News: सड़क दुर्घटना के बाद भी नही टूटा घमंड
बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने खड़ी बोलेरो पर टक्कर मारने के बाद भी सड़क पर ही अपना ईगो दिखा दिया वह एक यूट्यूब चैनल में अपना बयान देते हैं कि मुझे देखते ही वहां भीड़ टूट पड़ी थी और इस भीड़ को वह अपमानित भी करते हैं उनके द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा गया कि मुझे सब जानते हैं कि मैं अविनाश तिवारी हूं मैं जैसे ही उस घटना के बाद वहां गाड़ी से बाहर उतरा कि मुझे सब देखते ही बोले ये तो अविनाश तिवारी है वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और करीब 100 लोग मौके पर पहुंच गए जिसमें से 98 लोग तो शराब पी रखे थे कहीं ना कहीं इस तरह के उनके बयान से रीवा के लोगों को भी अपमानित होना पड़ा है इन्होंने वहां पहुंचे करीब 100 लोगों को शराबी बता दिया है । इस तरह के बेतुके बयान से साफ-साफ दिख रहा है कि कूट-कूट कर अहंकार इनके अंदर भरा हुआ है और यह किसी को भी कहीं पर भी अपमानित कर सकते हैं मगर शायद इन्हें यह नहीं पता कि यह रीवा की जनता है अगर रीवा की जनता किसी को बना सकती है तो वह बिगाड़ भी सकती है।
Rewa News: बघेली कलाकार मीडिया के बलबूते हुए थे फेमस उसी पर फोड़ा ठीकरा
बघेली कलाकार अविनाश तिवारी को बघेली पर्दे तक पहुंचाने वाली मीडिया ही है मगर अब ऐसा लग रहा है कि अपने अहंकार के चलते यह चीज अब भूल गए है। की अगर चौथा स्तंभ किसी को जमीन से आसमान तक पहुँचा सकती है तो फिर वह एक पल में वह उसकी असली औकाद भी बता सकती हैं। बताया गया की बघेली कलाकार अविनाश को इतना घमंड हो गया है कि अपने घमंड में वह किसी को भी आनाब शनाब अपमानित करने बाले पोस्ट कर देते हैं इनके ऐसे कृत्य से लग रहा है कि अब इन्हें कानून थाना पुलिस का डर नहीं रहा है । शायद इनकी यही भूल अब इन्हें हीरो से जीरो बना दी है ।
Rewa News: पूर्व में भी करा चुके है खूब छीछालेदर
बघेली कलाकार अविनाश पूर्व से ही अपने कारनामों से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं आपको बता दें की पूर्व में भी उन्होंने जमकर अपनी खिल्ली उरबाई थी कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था जहां उन्होंने उन्हें भोलेनाथ का भेश धारण किया था और भोलेनाथ का भेश धारण कर सनातन धर्म को अपमानित भी किया था जिसमे कुछ अश्लील हरकत करते वीडियो में दिखे थे जो मामला काफी तूल पकड़ा था जिस पर सनातन धर्म के लोग काफी आक्रोशित हुए थे और कलाकर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई थी मगर काफी मामला हाइलाइट होने के बाद अविनाश तिवारी सोशल मीडिया में आकर माफी मांगी थी जिसके बाद मामला शांत हुआ था .!