Anant-radhika wedding: मुकेश अंबानी के तीनों समधी, इतनी धन दौलत खरीद लें पूरा देश

Anant-radhika wedding: रिपोर्ट्स 9 जुलाई 2024/ एशिया के सबसे धनी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चाएं इन दोनों हो रही है. 12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी (Anant Ambani) और उनकी मंगेतर राधिका मरचेंट (radhika marchant) की शादी होने जा रही है (Anant-radhika wedding)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोनों एक बंधन में बधने जा रहे हैं। मामेरु और संगीत के बाद अंबानी परिवार (Ambani Femily) सोमवार को मेहंदी और हल्दी की रस्म को बड़े धूमधाम से मनाया

इसी बीच बता दे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के दोनों समाधि की तरह उनके होने वाले तीसरे समधी भी अमीरों की लिस्ट में शामिल है। उनका हेल्थ केयर सेक्टर में बड़ा नाम है.. तो आईए जानते हैं मुकेश अंबानी के तीसरे समधी के बारे में

Anant radhika wedding: नीता अंबानी ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार यादव को दिया वर्ल्डकप जीतने का इनाम

Anant-radhika wedding वीरेन मर्चेंट भी रईसी में आगे

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हेल्थ केयर कंपनी के मालिक वीरेन मरचेंट (viren marchant) की बेटी राधिका मरचेंट से होने जा रही है (Anant-radhika wedding)

मुकेश अंबानी के यह तीसरे समधी बनने जा रहे हैं। वीरेन मरचेंट भी रईस में आगे हैं और हेल्थ केयर कंपनी Encore के सीईओ है. एक रिपोर्ट्स की माने तो ₹2000 करोड़ की इस कंपनी को चलाने वाले राधिका के पिता की कुल नेटवर्क करीब 756 करोड रुपए है। अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही उनकी बेटी राधिका मरचेंट भी अपने पिता के कारोबार में साथ देती है। (anant-radhika wedding)

ईशा अंबानी के ससुर हैं अजय पीरामल इतने धनी

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha ambani) के ससुर के पास भी बेशुमार धन दौलत है। ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल (Ajay piramal) है. जिनका पिरामल ग्रुप (Piramal Group) देश के बड़े कॉरपोरेट ग्रुप में सम्मिलित है

फार्मा हेल्थ केयर और फाइनेंशियल सर्विसेज में कारोबार करने वाले पिरामल ग्रुप की दुनिया के 30 देश में ब्रांच है पिरामल बोर्ड में अजय पीरामल के अलावा उनकी पत्नी स्वाति पीरामल (swati Piramal) वाइस चेयरपर्सन है

वह उनकी बेटी नंदिनी और बेटे आनंद पिरामल (anand piramal) भी बोर्ड में सम्मिलित है। FORBES में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय पीरामल की नेटवर्थ (Ajay piramal Networth) तीन अरब डॉलर करीब 25051 करोड रुपए है

हीरा कारोबारी हैं मुकेश अंबानी के तीसरे समधी

आपको बता दे कि मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Aakash Ambani) के ससुर अरुण रसेल मेहता (Arun Russell Mehta ) है जो 9 मार्च 2019 को उनकी बेटी स्लोका मेहता (sloka Mehta) के साथ आकाश अंबानी की शादी हुई थी

रसेल मेहता देश के बड़े हीरा व्यापारी हैं उनकी कंपनी Rosy Blue का कारोबार कई देशों में चलता है यह कंपनी दुनिया के टॉप डायमंड कंपनियों में लिस्ट है

सिर्फ भारत में ही 26 शहरों में इसके 36 से अधिक स्टोर्स मौजूद है। एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 1800 करोड रुपए से अधिक है।

बिजनेस टुडे की छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक FY2018-19 मैं अरुण रसेल मेहता की नेटवर्क लगभग 3000 करोड रुपए के आसपास रही

विश्व के टॉप अमीरों में इस पायदान पर मुकेश अंबानी भले ही उनके समधियो के पास बेशुमार धन दौलत है पर संपत्ति के मामले में ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल आगे है

वही बात करें रिलायंस चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के नेटवर्क के बारे में तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्क 120 अरब डॉलर है

वहीं इस आंकड़े के साथ वह दुनिया के 11 में सबसे अमीर व्यक्ति हैं वही एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं इस वर्ष 2024 में अब तक मुकेश अंबानी mukesh Ambani Networth ने 23 अरब डॉलर से ज्यादा वृद्धि की है

Leave a Comment