Anant radhika wedding: 13 जुलाई 2024/ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मरचेंट (radhika marchant) की शादी 12 जुलाई को मुंबई में संपन्न हो चुकी है
आज 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और 14 जुलाई को भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और राजनेता से लेकर खिलाड़ी तक शामिल हुए सभी ने जमकर डांस किया
Anant radhika wedding रजनीकांत और अनिल कपूर का डांस
12 जुलाई को अनंत अंबानी के बाराती में शामिल बॉलीवुड और साउथ इंडियन के दमदार हीरो रजनीकांत (Rajnikant ) ने जमकर डांस किया उनके ताल से ताल मिलाकर डांस करने के लिए
यंग अनिल कपूर (Anil kapoor) ने भी साथ दिया दोनों बॉलीवुड के सितारे मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में जमकर डांस किया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनंत अंबानी की शादी में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya से लेकर कई बॉलीवुड दिग्गज भी डांस किया। WWE के जॉन सीना (john cena) भी अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे
उन्होंने भी ढोल नगाड़े पर जमकर डांस किया। आपको बता दे मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी (Anant radhika wedding) में देश-विदेश से पहुंचे अतिथियों ने जमकर इंजॉय किया है 14 जुलाई को एक बड़ी पार्टी का आयोजन भी रखा गया है
12 जूलाई को अंबानी परिवार में आई छोटी बहू
आपको बता दे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी (anant radhika wedding) की चर्चा बीते 3 महीने से है. 3 महीने पहले उनकी प्री वेडिंग भी आयोजित कराई गई थी
जिसके बाद 12 जुलाई को मुंबई में शादी संपन्न हुई 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाएगा वहीं 14 जुलाई को इस शादी की भव्य पार्टी भी रखी गई है जिसमें देश-विदेश के कई बड़े मेहमान शामिल होंगे।
शादी में नहीं पहुंचे राहुल गांधी
एनसीपी (शरद गुट) के मुखिया शरद पवार के द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पंढरपुर यात्रा के लिए आवाहन किया है पंढरपुर यात्रा के साथ मराठी मानुष की भावना और श्रद्धा जुड़ी हुई है
कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी को यह सलाह दी कि इस यात्रा में शामिल हो क्योंकि इससे उन्हें आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मजबूती मिल सकती है राहुल गांधी ने शरद पवार के निमंत्रण को स्वीकार किया और 14 जुलाई को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे
लेकिन अगर राहुल गांधी चाहते तो 2 दिन पहले महाराष्ट्र पहुंचकर अनंत और राधिका मरचेंट की शादी (Anant radhika wedding) में शामिल हो सकते थे
मुकेश अंबानी के द्वारा सोनिया गांधी से मिलकर गांधी परिवार को शादी का न्योता भी दिया. सोनिया गांधी और मुकेश अंबानी के बीच करीब 1 घंटे तक वार्तालाप हुई मगर राहुल सोनिया समेत गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इस शादी में शामिल नहीं हुआ