MP Train: 15 जुलाई 2024/ हिंदुस्तान टाइम के मुताबिक इंडियन रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी खंडवा जंक्शन पर एनआई के चलते मुंबई और दिल्ली की तरफ अप डाउन की लगभग 30 से अधिक ट्रेनों को 14 जुलाई से 22 जुलाई तक रद्द किया गया है
35 से अधिक ट्रेनों को इटारसी भोपाल रतलाम वसई रूट की तरफ डायवर्ट किया गया सामान्य दिनों में खंडवा जंक्शन के अब और डाउन ट्रैक पर 70 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं औसतन हर दिन 15 से 20000 यात्री सफर करते
ज्यादातर यात्री खंडवा से में रूट की तानो से जम्मू कश्मीर यूपी पंजाब बिहार और बंगाल के लिए यात्रा करते हैं खंडवा जंक्शन से होकर कई यात्री गाड़ियां दक्षिण भारत की तरफ जाती है
अब 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द किए जाने के चलते इन रूट की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है रेल सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सोनी ने मीडिया को बताया कि खंडवा स्टेशन पर नी वर्क के चलते मेगा ब्लॉक लगाया गया है
MP Train ये ट्रेनें रद्द
1- ट्रेन नं. 11115 भुसावल आदि एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक।
2- ट्रेन नंबर 11116 इटरसी वुसवल एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक.
3- ट्रेन नं. 19013 भुसावल कटनी एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक।
4- ट्रेन नंबर 19014 कटनी भुसावल एक्सप्रेस 15 से 23 जुलाई तक.
5- ट्रेन संख्या 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 23 जुलाई तक।
6- ट्रेन नं. 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक।
7- ट्रेन नंबर 02185 रीवा मुंबई स्पेशल 14 और 21 जुलाई को
8- ट्रेन नं. 02186 मुंबई-रीवा स्पेशल 15 और 22 जुलाई को रद्द कर दी गई है.
9- ट्रेन नंबर 04715 बीकानेर साईं नगर शिरडी स्पेशल 13 और 20 जुलाई को रद्द है.
10- ट्रेन नंबर 04716 साईं नगर शिरडी बिकन स्पेशल 14 और 21 जुलाई को रद्द है.
11- ट्रेन नंबर 02132 जबलपुर पुणे स्पेशल 14 और 21 जुलाई को रद्द है.
12- ट्रेन नंबर 02131 पुणे जबलपुर स्पेशल 15 और 22 जुलाई को
12- ट्रेन नंबर 02131 पुणे-जबलपुर स्पेशल 15 और 22 जुलाई को रद्द है.
13- ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक रद्द.
14- ट्रेन नंबर 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 15 से 22 जुलाई तक रद्द.
15- ट्रेन नंबर 82355 पटना-मुंबई एक्सप्रेस 14, 17 और 21 जुलाई को रद्द कर दी गई है.
16- ट्रेन नंबर 82356 मुंबई पटना एक्सप्रेस 16, 19 और 23 जून को रद्द है.
17- ट्रेन नंबर 09051 दादर-भुसावल स्पेशल 15 से 22 जुलाई तक रद्द है.
18- ट्रेन नंबर 09052 भुसावल-दादर स्पेशल 15 से 22 जुलाई तक रद्द है.
19- ट्रेन नंबर 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल 15 और 22 रद्द।
20- ट्रेन नंबर 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल 14 से 21 जुलाई तक रद्द कर दी गई है.
21- ट्रेन नंबर 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल 13 और 23 जुलाई को रद्द कर दी गई है.
22- ट्रेन नंबर 22456 कालका साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस 14, 18 और 21 तारीख को रद्द.
23- ट्रेन नंबर 22455 साईं नगर शिर्डी कालका 20 और 23 जुलाई को
24- ट्रेन संख्या 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 15 रद्द.
25- ट्रेन संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल 17 तारीख को रद्द.
26- ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया स्पेशल 15 से 22 जुलाई तक रद्द कर दी गई है.
27- ट्रेन नंबर 01026 बलिया-दादर स्पेशल 17 से 24 जुलाई तक रद्द कर दी गई है.
28- ट्रेन नंबर 12187 जबलपुर-मुंबई गरीबरथ एक्सप्रेस 15 से 20 तक रद्द.
29- ट्रेन नंबर 2188 मुंबई-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 16 से 2 बजे तक रद्द.
30- ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल 16 से 23 जुलाई तक रद्द है.
31- ट्रेन नंबर 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर 1 रद्द कर दी गई है.
32- ट्रेन नंबर 22171 पुणे रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 21 तारीख को रद्द.
33- ट्रेन नंबर 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जुलाई को रद्द.
रेल सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सोनी के द्वारा बताया गया कि खंडवा अकोला सनावद के बीच गेज कन्वर्सेशन का कार्य चल रहा है। जिसके चलते खंडवा से सनावद के बीच ट्रैक भी डल गया है
इस पर मेमो ट्रेन चलने लगी है रेलवे का मीटर गेज पहले नांदेड़ डिविजन के अंतर्गत था लेकिन अब गेज कन्वर्जन के बाद इसे भुसावल डिविजन स्थानांतरित किया गया है इसके लिए खंडवा स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों को एक साथ जोड़ने के यार्ड रिमोल्डिंग के कार्य किया जा रहे हैं रेलवे अभी भी फ्री इंटरलॉकिंग का कार्य कर रही