Sidhi viral video: 16 जुलाई 2024/ हाल ही में सीधी जिले की खट्टी खुर्द गांव में रहने वाली लीला साहू का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के मुताबिक लीला साहू ने कहा कि हमारे मध्य प्रदेश की जनता 29 में से 29 सांसद जीताकर भेजी है।
महिला के द्वारा मोदी जी से रोड बनवाने की मांग मांगी गई जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। लेकिन लीला साहू का एक और वीडियो सामने आया है इस वीडियो में महिला के द्वारा कहा गया कि मेरी बातों को दबाया जा रहा है। महिला के द्वारा तहसीलदार को बताया गया कि यह कोई पगडंडी नहीं बल्कि रोड है।
Sidhi viral video लीला साहू का फिर वीडियो हुआ वायरल
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी मांगों को लेकर तेजी से वायरल होने वाली महिला लीला साहू का एक बार फिर वीडियो सामने आया है लेकिन इस बार वीडियो में महिला के द्वारा कहा जा रहा है कि मेरी बातों को दबाया जा रहा है।
महिला के द्वारा तहसीलदार को जवाब देते हुए कहा गया कि है तहसीलदार महोदय यह कोई पगडंडी नहीं बल्कि सड़क है आप यहां आइए मैं आपको दिखाती हूं। वायरल वीडियो में लीला साहू ने कहा कि हम महिला है तो क्या हुआ मेरी आवाज नहीं दबने वाली
रोड बनाने को लेकर क्या बोला प्रशासन
हाल ही में सुर्खियों में रही लीला साहू का वीडियो जब वायरल हुआ और संज्ञान में आया तो शासन प्रशासन की तरफ से जवाब दिया गया कि जल्द ही आपके गांव की रोड बनेगी।
लेकिन लीला साहू का ऐसा कहना है कि यह रोड कागज़ी कार्रवाई में बन गई और तहसीलदार कहते हैं कि ” वायरल वीडियो के आधार पर सड़क का निरीक्षण करने मैं स्वयं आज गया था, लेकिन जिस मार्ग को मुख्य मार्ग बताया जा रहा है वो गलत है
और इस मार्ग पर कोई बस नहीं चलती है। यह एक ग्रामीण सड़क है, इसका निर्माण सुदूर सड़क योजना के तहत कराया गया था।