MP News: नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भाजपा सरकार और खासकर मंत्री विश्वास सारंग पर हमला तेज किए हैं. गुरुवार को इसी सिलसिले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने पहुंचे। उधर सीधी में चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने भी सत्याग्रह आंदोलन किया
MP News: 25 बार अर्जी देने पर नहीं हुई सुनवाई, फिर किसान ने किया कुछ ऐसा शुरू हो गई सियासत
भोपाल में कांग्रेस के इस हल्ला बोल प्रदर्शन में पुलिस ने अशोका गार्डन थाने के आसपास क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर ली थी। अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया पुलिस के रोके जाने के बावजूद कांग्रेस के प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए वही, मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए है.
MP News दो दिन पहले भी कांग्रेस नेता पहुंचे
आपको बता दें इससे पहले मंगलवार को भी कांग्रेस नेताओं ने मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने टीटीनगर थाने पहुंचे तब पुलिस पहले जांच की बात कह कर आवेदन लिया उस वक्त कांग्रेस नेता टीटीनगर थाने में मौजूद थे बाहर पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे इसी बीच मंत्री सारंग के समर्थन में कुछ महिलाएं वहां पहुंची और नारेबाजी की
गांधी चौक सीधी में अजय सिंह राहुल का सत्याग्रह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने नर्सिंग घोटाले एवं बढ़ती बेरोजगारी और सीधी जिले की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह आंदोलन किए। अजय सिंह राहुल ने इस दौरान कहा कि जब पहले भी भाजपा सरकार थी तो व्यापम घोटाला हुआ था अब एक बार फिर नर्सिंग घोटाला सामने आया है। उन्होंने आगे कहा कि हर चीजों में ऐसा जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसकी कोई सीमा नहीं है
क्या है मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाला
मध्य प्रदेश में यह नर्सिंग घोटाला 2020 में सामने आया था। यह पता चला था कि स्टेट नर्सिंग काउंसिल ने ऐसे कॉलेजों को मान्यता दी है जो न केवल कागजों पर चल रहे बल्कि किराए के कमरे में चल रहे थे
कई नर्सिंग कॉलेज की अस्पताल से एफिलिएटेड नहीं थे। इसके बाद यह मामला जोरों से चला कई लोगों पर एक्शन हुए यहां तक की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के डेढ़ सौ से अधिक नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी। अभी इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन और हमला कर रही है. (MP news)