MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है. राजधानी भोपाल में सुबह तेज बारिश शुरू है. प्रदेश के सभी जिलों में पानी रुक-रुक कर गिर रहा है.
छोटी नदियां नाला उफ़ान पर आ चुके हैं तालाब बांध और बड़ी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है शुक्रवार को भोपाल इंदौर नर्मदापुरम जबलपुर सागर संभाग के 22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है
इससे पूर्व गुरुवार को कटनी रतलाम भोपाल सहित 25 जिलों में बारिश हुई इस सीजन पहली बार प्रदेश में औसतन से ज्यादा बारिश हो चुकी है प्रदेश में अब तक समान 15.2 इंच बारिश दर्ज की गई यह एवरेज एक प्रतिशत अधिक है
मध्य प्रदेश सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या ई. सुरेंद्रन ने मीडिया को बताया कि मानसून ट्रफ ग्वालियर से होकर गुजर रहा है. यह एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बेस्ट उत्तर प्रदेश के ऊपर है अगले एक-दो दिन में सिस्टम कमजोर होगा और आज सीहोर निवाड़ी रायसेन टीकमगढ़ खंडवा खरगोन सहित 12 जिलों में भारी जबकि 10 जिलों में तेज बारिश हो सकती है

MP weather पश्चिमी हिस्से में 3% ज्यादा, पूर्वी में 1% कम बारिश
मध्य प्रदेश राज्य के पश्चिमी क्षेत्र उज्जैन भोपाल इंदौर नर्मदा पुरम ग्वालियर चंबल संभाग में औसतन तीन प्रतिशत ज्यादा पानी बरस चुका है जबकि पूर्वी क्षेत्र सागर रीवा जबलपुर और शहडोल संभाग में एक प्रतिशत कम बारिश हुई है हालांकि लगातार तेज बारिश होने से यह आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
निवाड़ी, टीकमगढ़, सीहोर, रायसेन, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
हल्की बारिश, गरज-चमक
धार, इंदौर, देवास, राजगढ़, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, मंडला, बुरहानपुर में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रह सकता है।
एमपी के 5 बड़े जिलों का मानसून मीटर
जिला, अब तक बारिश, बारिश होनी थी, कम/ज्यादा (%)
भोपाल, 19.64 , 15.17, 4.47 ज्यादाA
इंदौर, 12.53। 12.7। 0.22 कम
जबलपुर, 15.03। 16.78। 1.74 कम
ग्वालियर, 13.23। 9.75। 3.48 ज्यादा
उज्जैन, 11.20। 13.04। 1.83 कम