MP News: मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता प्रभात झा (prabhat jha) का आज दिल्ली में निधन हो गया है. शुक्रवार को सुबह दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली है.
उनको दिमागी बुखार के बाद हालत अत्यधिक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें राजधानी भोपाल के बंसल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया
2 दिन के बाद प्रभात झा को एयरलिफ्ट कर देश की राजधानी दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया यहां उनका इलाज चल रहा था शुक्रवार को प्रभात झा लंबे संघर्ष के बाद अंतिम सांस ली है
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे उन्होंने पत्रकारिता से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के कई नेताओं से उनके अच्छे संबंध रहे
MP News सीएम और पूर्व सीएम पहुंचे थे मिलने
प्रभात झा दिमागी बुखार के चलते न्यूरोलॉजिकल समस्याएं सामने आ रही थी जिसके कारण उनको कुछ दिन पहले बंसल हॉस्पिटल भोपाल में भर्ती कराया गया जिसके बाद हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री पहुंचे थे जिसके बाद प्रभात झा को एयरलिफ्ट कर दिल्ली शिफ्ट किया गया उनके रूटिंग का इलाज चल रहा था

एक नजर प्रभात झा के जीवन पर..
प्रभात झा बिहार के रहने वाले थे. उनका जन्म 4 जून 1957 को दरभंगा के हरिहरपुर गांव में हुआ था. वह अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर आ गए थे
उनकी प्रारंभिक शिक्षा यही से हुई. प्रभात झा ने ग्वालियर के कॉलेज से बीएससी माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से एलएलबी की. (MP news)
प्रभात झा का विवाह रंजन झा से हुआ था उनके दो बेटे एक का नाम तुष्मुल झा है. विवाह के बाद वह पत्रकारिता करने लगे काफी समय तक पत्रकारिता के बाद वह राजनीति में आए और भाजपा के सदस्य बने प्रभात झा बीजेपी के मुख्य पात्र कमल संदेश के संपादक रहे उन्होंने किताबें भी लिखी थी (Mp news)