MP News Katni: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस कुएं से सबमर्सिबल पंप निकालने के लिए चार युवक एक के बाद एक कुएं के अंदर गए
लेकिन जहरीली गैस के चलते चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना की सूचना स्थानियों के द्वारा पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत से चारों युवकों को कुएं से बाहर निकाला गया ,हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
चारों युवकों की मौत हो गई थी. पुलिस के द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर सभी शवों का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया
MP News कुएं में थी जहरीली गैस
विंध्य के कटनी जिले के एनकेजे क्षेत्र अंतर्गत जुहली गांव देर शाम कुएं से सबमर्सिबल पंप निकालने के लिए एक ग्रामीण उतरा और वह कुएं में बेहोश हो गया.
जिसके बाद एक-एक करके तीन अन्य लोग बचाने के लिए कुएं में उतरे थे. पर कुएं से लगातार निकल रही जहरीली गैस से चारों युवक बेहोश हो गए.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम इस गांव पहुंची चारों युवकों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को उमरिया जिले से बुलाई गई.
पर अंधेरा हो जाने के चलते जिला प्रशासन की टीम को भी राहत बचाव में परेशानियां आने लगी. लेकिन रेस्क्यू टीम के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर कुएं के अंदर गए और चारो युवकों के शव को बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान राजेश, पिंटू, राजकुमार दुबे, निखिल हुई है.
गांव वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकुमार दुबे कुएं के अंदर सबमर्सिबल पंप निकालने के लिए गया हुआ था. तथा उसके बेहोश होते ही उसका भतीजा निखिल भी कुएं के अंदर उतरा
और वह भी बेहोश हो गया। इसके बाद राजेश उन दोनों को देखने के लिए नीचे उतरा और वह भी बेहोश हो गया। राजेश के बाद पिंटू गहरे कुएं में गया और वह बाहर नहीं आया
ऐसे ही एक-एक कर कर चारों युवक बेहोश हो गए कहा जा रहा है कि कुएं के अंदर मिथेल गैस के चलते यह हादसा हुआ है
थाना प्रभारी नीरज दुबे के मुताबिक चारों मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. बताया गया कि कुएं में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के चलते चारों युवकों की मौत हुई है
शवों को कुएं से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत्यु घोषित किया गया शुरुआती तौर पर चारों युवकों की मौत दम घुटने से हुई है
सीएम मोहन यादव ने महाकाल से की प्रार्थना
मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बाबा महाकाल से विनती की है. दिवंगतों की पुण्य आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार जनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें सीएम ने शोकाकुल परिजनों को सीएम स्वेच्छा अनुदान चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की हैं