MP Weather: फिर कड़क हुआ मौसम का मिजाज, इंदौर – रीवा सहित 21 जिलों में भयंकर बारिश, यहां बाढ़ के बने हालात

MP Weather today: प्रदेश में लो प्रेशर एरिया कम दवा वाले क्षेत्र साइक्लोनिक सर्कुलेशन प्रणाली सक्रिय होने के चलते प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश हो रही है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शुक्रवार को राज्य के 18 जिलों में बारिश हुई. शनिवार को रायसेन विदिशा हरदा बैतूल जबलपुर और बालाघाट में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी हुए. जबलपुर भोपाल इंदौर सहित 21 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है

मध्य प्रदेश में 21 जून को मानसून सक्रिय हुआ था तभी से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ बीते एक सप्ताह से कई जिलों में भारी बारिश जारी है. ऐसा मौसम आने वाले दो दिनों तक बना रहेगा

MP Weather: मध्य प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट, रीवा में 1% कम गिरा पानी, जानिए भोपाल – इंदौर का हाल

IMD, भोपाल मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के द्वारा बताया गया कि मानसून ट्रफ लाइन राज्य के कई जिलों से होकर गुजर रहा है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव सिस्टम लो प्रेशर एरिया में बदल गया है इस कारण से प्रदेश में तेज आंधी बारिश का असर बना हुआ है

MP weather प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बने

राज्य में शुक्रवार को बाढ़ जैसे हालात बनते नजर आए हैं. गुना भोपाल और विदिशा में सुबह तेज बारिश दर्ज हुई विदिशा में सड़कों पर दो फीट पानी भर गया।

रायसेन में तेज बारिश के चलते नदी नालों में बाढ़ आ गई। बाड़ी का रायसेन से संपर्क टूट गया। निवाड़ी पृथ्वीपुर में मकान गिर गए मलबे में पति-पत्नी और दो बच्चे दब गए महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया

प्रदेश में सबसे अधिक बारिश रायसेन में 3.3 इंच नर्मदा पुरम में 2.11 इंच पचमढ़ी भोपाल – नौगांव में भी एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई उज्जैन छिंदवाड़ा रतलाम धार मंडल मलाजखंड गुना इंदौर जबलपुर बैतूल खजुराहो सतना सीधी में भी बारिश दर्ज की गई बारिश से भोपाल के बड़ा तालाब में आधा फिट पानी और बढ़ गया है। अब लेवल 1663.80 फिट जलस्तर हो गया है

प्रदेश में एवरेज से ज्यादा पानी गिरा

एक सप्ताह पहले से भारी बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है प्रदेश में औसतन से अधिक बारिश हुई है प्रदेश में अब तक का सामान्य 15.7 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है

जो एक प्रतिशत अधिक है पश्चिम क्षेत्र इंदौर भोपाल नर्मदा पुरम ग्वालियर चंबल संभाग उज्जैन में औसतन चार प्रतिशत पानी बरस चुका है जबकि पूर्वी क्षेत्र रीवा जबलपुर सागर और शहडोल संभाग में एक प्रतिशत कम वर्षा हुई है

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

विदिशा, रायसेन, हरदा, बैतूल, जबलपुर, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, राजगढ़, सीहोर, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला और सिवनी में तेज बारिश हो सकती है।

हल्की बारिश, गरज-चमक

ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर बना रहेगा

बारिश से डैम में 1 से 3 फीट जलस्तर बढ़ा

बीते 10 दिन से तेज बारिश का दौर से जारी है इस वजह डैम और तालाबों में भी जलस्तर बढ़ गया है. 24 घंटे में सीहोर के कोलार डैम, जबलपुर के बार्बी शहडोल के बाणसागर खंडवा के इंदिरा सागर नर्मदा पुरम के तवा डैम भोपाल का कालिया स्रोत राजगढ़ के मोहनपुर और कुंडलिया डैम में एक से तीन फिर तक जलस्तर बढ़ गया है भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब अब सिर्फ 3 फीट ही खाली बचा है

कल से फिर तेज बारिश

भोपाल सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के द्वारा बताया गया कि प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम होगी पर 28 जुलाई से फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा 29 और 30 जुलाई को उत्तरी क्षेत्र में तेज बारिश की संभावना है

Leave a Comment