NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा खुलासा, एक तालाब से निकाले 7 मोबाइल फोन

NEET-UG 2024: नीट पेपर लीक का मामला एक बार फिर धनबाद से कनेक्ट हुआ है. सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग से पवन कुमार नायक को हिरासत में लिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पवन और एक अन्य युवक के साथ सीबीआई टीम झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनुडीह स्थित शहीद गुरदास चटर्जी फुटबॉल मैदान के पास भाट तालाब पहुंची.

दोनों आरोपियों के निशानदेही पर स्थानीय गोताखोरों की सहायता से लगभग 3:30 घंटे प्रयास के बाद तालाब से एप्पल के दो आईफोन सहित 7 से अधिक टूटे हुए फोन बरामद किए

यह सभी मोबाइल फोन सीमेंट की एक बोरी में बांधकर तालाब में फेके गए थे। सीबीआई टीम ने सुदामडीह और पत्थरडीह दी पुलिस की मौजूदगी में सभी मोबाइल फोन अपने साथ ले गई

NEET-UG 2024 परिणाम पर आया बड़ा अपडेट, 1,563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित

हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तालाब से मिले मोबाइल से एक ही लीक पेपर और उनके उत्तर परीक्षार्थियों तक पहुंच गए थे.

यह मोबाइल की फोरेंसिक जांच कर उसके डाटा को निकालने का प्रयास किया जाएगा. पेपर लीक में सीबीआई का एक्शन देखकर आरोपी ने मोबाइल फोन बोरी में इंसुलेटर और तार से बांधकर तालाब में फेंक दिया था

ताकि कभी भी इसकी जानकारी किसी को ना मिल सके बोरी खोलने पर टूटे हुए फोन और दो इंसुलेटर मिले जिसे बोरी में डालकर तालाब में फेके गए थे

छापेमारी टीम और पुलिस ने इस मामले पर कुछ भी बताने से मना कर दिया है. सीबीआई टीम ने मोबाइल बरामद होने पर स्थानिक गोताखोरों को 5000 का इनाम भी दिया.

आपको बता दें कि NEET paper leak मामले में इससे पहले सीबीआई टीम झरिया में छापा मार चुकी है. पेपर को सॉल्व करने के मामले में एम्स पटना के कई छात्र गिरफ्तार हुए हैं

NEET स्थानीय गोताखोरों ने की सहायता

स्थानीय गोताखोरों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया था पर एनडीआरएफ के आने में देर हुई जिसके बाद सीबीआई ने स्थानी ग्रामीण गोताखोरों को तालाब में उतारने साथ में दो युवक से टीम लगातार पूछ ताछ कर रही थी। इन्हीं युवकों के निशानदेही पर काफी खोजबीन के साथ मोबाइल वाली बोरी को पानी के अंदर से निकाला गया

Leave a Comment