MP News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील का सोमवार सुबह प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. उनके विधायक बेटे आतिफ अकील ने जानकारी दी कि उनको रविवार की शाम सीने में दर्द की शिकायत के बाद अपोलो सेज हॉस्पिटल ले जाया गया डॉक्टर ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा.
पूर्व मंत्री आरिफ अकील का जनाजा आज राजधानी भोपाल के लक्ष्मी टॉकीज सराय से दोपहर 3:30 बजे उठाया जाएगा बाल विहार रोड नमाजे जनाजा अदा होगी बड़े बाग वाले कब्रिस्तान में दफन किए जायेंगे, कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात झा का भी निधन हुआ था
MP News पिछले साल हुई थी हार्ट की सर्जरी
2023 के प्रारंभ में आरिफ का स्वास्थ्य खराब हुआ था डॉक्टरों की जांच में उनके हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या पाई गई थी. गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उनके हृदय की सर्जरी हुई थी सर्जरी के बाद चुनाव लड़ने से मना किया था बेटे आतिफ को पार्टी ने भोपाल से प्रत्याशी बनाया तो पूरे समय जिप और व्हीलचेयर से वोट मांगने पहुंचे
शेरे भोपाल का आज निधन
आरिफ अकील (Arif Aqeel) को शेर – ए – भोपाल भी कहा जाता है. इसका कारण है कि दो दशक से हर प्रयास करने के बाद भी बीजेपी उनको हारा नहीं पाई लोग कहते हैं कि आरिफ भाई का काम में भेदभाव नहीं होता उनका मानना था कि जो मेरे पास आ गया है वह मेरा है. (Mp news)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और विधानसभा अध्यक्ष ने जताया शोक
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भूतपूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पीसीसी चीफ जितेंद्र पटवारी और भाजपा नेता विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर दुख जताया है