Singrauli Borewell hadsa: जन्म दिन के दिन बोरवेल में गिरी मासूम, हुई मौत, सीएम मोहन यादव का एक्शन

Singrauli Borewell hadsa : मध्य प्रदेश में एक बार फिर बोरवेल हादसा सामने आया है. जहां 3 साल की मासूम गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गई है. पिता के साथ खेत में गई थी पिता काम में व्यस्त हो गए उधर बच्ची खेलते खेलते खुले बोरवेल में जा गिरी l. बोरवेल में गिरने वाली बच्ची का नाम सौम्या पिता पिंटू साहू है और आज उसका जन्मदिन भी बताया गया है।

यह हादसा सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के कसार गांव में सोमवार 4:00 बजे हुई है. बच्ची के पिता के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव में शुरू हो चुकी है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सीएम मोहन यादव की अर्जेंट मीटिंग, संसद में हंगामा, दिल्ली कोचिंग हादसे में बड़ा अपडेट

जन्म दिन के दिन हुई घटना – Singrauli borewell hadsa

बोरवेल में गिरने वाली तीन साल की मासूम सौम्या का आज जन्मदिन भी है पिता के साथ खेत में घूमने गई मासूम अचानक खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गई है. वर्तमान अपडेट के मुताबिक राहत बचाव करी जारी है मौके पर जिला प्रशासन टीम एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन मौजूद है.

Singrouli borewell hadsa Live Update 29 जुलाई 2024: पटे हुए बोरवेल के गड्ढे में गिरी बच्ची, जारी हुआ प्रेस नोट

थाना बरगवां के ग्राम कसर में सौम्या साहू पिता पिंटू साहू उम्र 3 वर्ष की अपने घर के पीछे खेलते खेलते खेत में पहुंची जहां वह खेत में बने 08 वर्ष पुराने बोरवेल के गड्‌ढे में जो खेत मालिक द्वारा पाट दिया गया था। खेत मालिक ‌द्वारा बताया गया कि संभवतः चूहे के खोदने व बारिश के कारण जमीन धसकने से फिर गड्‌ढ़ा हो गया है गिर गई।

थाना बरगवां पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। एस पी सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कराई।

05 जेसीबी द्वारा लगातार खुदाई की जा रही है।

एस.डी.आर.एफ. के साथ अन्य बचाव दल लगातार कार्य कर रहा किया जा रहा है। एन.डी.आर.एफ. की टीम भी बनारस से आ रही है जो रास्ते में है। खुदाई की आधुनिक मशीनें पीसी भी लगी हुई हैं।

मौके पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के साथ साथ कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला व एंबुलेंस के साथ सिविल सर्जन व डॉक्टरों की टीम स्थानीय विधायक के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं। आई जी रीवा कमिशनर रीवा द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे है बच्ची को बचाने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।

Singrauli borewell hadsa Live Update 29jul 2024 10:30PM कमलेश्वर पटेल ने किया ट्वीट

Singrouli borewell hadsa जिंदगी की जंग हार गई सौम्या, सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट 30 जूलाई सुबह अपडेट

डॉक्टरों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची जब आई थी तो उसका शरीर में पूरा अकड़न था और उसकी बॉडी गीली थी प्रथम दृश्तया बच्ची की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि आज दिन मंगलवार को बच्ची का पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके बाद ही उसके मौत होने की वजह का पता चल पाएगा कि बच्ची की मौत आखिर दम घुटने की वजह से ही है कि पानी में डूबने की वजह से हुई है। क्योंकि लगातार 5 घंटे तक बच्ची बोरवेल के अंदर फंसी रही लगभग उसकी मौत बोरवेल में गिरने से 2 से 3 घंटे के अंदर ही हो चुकी थी। पूरा अपडेट पढ़ने के लिए क्लिक करें

वीडियो यूट्यूब से लिया गया

Leave a Comment