Train accident: भारत में पिछले एक सप्ताह से लगातार ट्रेन हादसे देखने को मिले हैं. 18 जुलाई से लेकर आज 30 जुलाई तक ट्रेन हादसों की खबर सामने आ रही है वही सोशल मीडिया पर रेल मंत्री के इस्तीफा की मांग की जा रही है।
मंगलवार को झारखंड में ट्रेन हादसा हुआ ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. सोशल मीडिया पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर लोगो में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
Train accident 18 जुलाई से 30 जुलाई तक ट्रेन हादसे
18 जुलाई को –गोरखपुर जा रही चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 17 बोगी पटरी से उतर गई थी जिसमें करीब पांच बोगियां पलट गई इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हुई जबकि घायलों के बारे में अधिकारियों ने अलग-अलग दावे किए थे.
19 जुलाई को –19 जुलाई को ट्रेन सूरत की तरफ जा रही थी मुंबई अहमदाबाद रोड पर यह हादसा उसे समय हुआ था जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां पश्चिम रेल मुख्यालय में रेलवे सुरक्षा एवं अन्य मुद्दों का निरीक्षण किया था इस घटना में किसी के हाथाहट की सूचना उसे समय प्राप्त नहीं हुई थी
20 जुलाई को- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया था जिसके कारण दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन को बंद किया गया था
21 जुलाई को – राजस्थान के अलवर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था अलवर रेलवे जंक्शन से 3 किलोमीटर दूर पर आधी रात एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण अलवर मथुरा रेल मार्ग बाधित हुआ था
21 जुलाई को- पश्चिम बंगाल के राणाघाट में ट्रेन हादसा हुआ था यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी इस ट्रेन हादसे का कारण इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया था
29 जुलाई को – समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर ट्रेन हादसा हुआ था बताया जा रहा है कि संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के कपलिंग टूटने के चलते ट्रेन हादसा ट्रेन दो हिस्सों में बट गई थी
30 जुलाई को – झारखंड (jharkhand train accident) में आज मंगलवार 30 जुलाई को सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है टाटानगर में करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं यह ट्रेन हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही थी इस हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही.. ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें
सोशल मीडिया पर रेल मंत्री का इस्तीफा
देश में लगातार 7 दिन हुए रेल हादसों पर सोशल मीडिया में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आक्रोश बना हुआ है। लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं और रेल मंत्री का इस्तीफा भी मांग रहे हैं।
एक्स पर यूजर्स ने लिखा कि, अब तक का सबसे निकम्मा और बेशर्म रेल मंत्री है जिसके कार्यकाल में सबसे ज़्यादा रेल हादसे हुए जा रहे है और वो ना तो इस्तीफ़ा देने को और ना उनकी जिम्मेदारी लेने को तैयार है। लोग मरे जा रहे है और वो रील बनाने में busy है। शर्मनाक !!!