MP Weather Report: प्रदेश में अगले 24 घंटे पड़ेंगे भारी,झमाझम होगी बारिश मौसम विभाग ने दी चेतवानी,31 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट!

MP Weather Report मानसून की एंट्री के बाद से ही मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, मौसम विभाग ने आज 31 जिलों में जोरदार बारिश होने के आसार जताए हैं, वहीं 4 जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

MP Weather Report मानसून की एंट्री के बाद से ही मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, नदी-नाले उफान पर हैं, कोलार-बरगी समेत प्रदेश के कई बड़े डैमों के गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने आज 31 जिलों में जोरदार बारिश होने के आसार जताए हैं, वहीं 4 जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम लो प्रेशर एरिया में बदल गया है, इसके साथ ही मानसून ट्रफ भी एक्टिव है। जिसकी वजह से प्रदेश में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है।

MP Weather Report इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर देखा जाएगा. सीहोर, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और सागर में भारी बारिश की संभावना है, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन 4 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट!मौसम विभाग ने आज यानी कि रविवार को रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना जिलों में अति भारी बारिश के आसार जताए हैं. प्रदेश के इन 4 जिलों में अति भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन भी इन जिलों में अलर्ट मोड पर आ गया है।

भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!भोपाल, इंदौर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, छतरपुर, और निवाड़ी जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं, वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की-फुल्की बरसात हो सकती हैं, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Comment