Ladli behna awas yojna: मध्य प्रदेश की लाडली बहना आवास योजना को लेकर राहत भरी खबर है. प्रदेश की सीएम अंत्योदय आवास का नाम बदलकर लाडली बहना आवाज योजना किया गया है. इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ को आदेश जारी किए गए है.
1 साल पहले हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी पर चुनाव के आचार संहिता होने के कारण इस पर अमल नहीं किया गया लेकिन अब यह बदलाव किए गए हैं
सीएम अंत्योदय आवास योजना का नाम बदलकर लाडली बहना आवास योजना किया गया है. इस संबंध में मंगलवार 6 अगस्त 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ को आदेश जारी किए थे
MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 1 साल पहले का वादा अब होगा पूरा, जानिए क्या है बड़ी घोषणा
क्या है लाड़ली बहना आवास योजना ladli behna awas yojna
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत की गई इस योजना का उद्देश्य है सभी महिलाओं के कच्चे घर को पक्का बनाना एवं आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करना जिससे प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर हो और किसी के सामने हाथ ना फैलाएं. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश की गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रही महिलाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. मध्य प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा आवास प्रदान करेगी
किन बहनों को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ प्रदेश के मध्यम गरीब परिवार की महिलाओं को दिया जाएगा. पीएम आवास योजना के तहत ही महिलाओं को मकान बनवाने के लिए राज्य शासन की तरफ से इस योजना की आर्थिक राशि उपलब्ध कराई जाएगी
यह राशी सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी आपको बता दें प्रदेश की जिन महिलाओं के पास अब तक आवास नहीं मिल पाया है उन्हें इस योजना के जरिए उनके सपनों का घर बनवाने में सहायता मिलेगी
कितनी मिलेगी योजना के तहत राशि
लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1,20000 रुपए दिए जाएंगे यह राशी महिलाओं के बैंक अकाउंट में सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे. योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1.20 लाख दिए थे और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 2.50 लाख मिलेंगे
क्या आदेश जारी हुए है..
मंत्री परिषद आदेश आयटम क्रमांक 07 दिनांक 09 सितम्बर 2023 के अनुक्रम में मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम संशोधित कर मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना किया गया है। योजना को सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों के लिए मान्य करते हुए भविष्य में जब-जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण की ईकाई लागत में वृद्धि होगी तब-तब मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत इकाई लागत में वृद्धि की जावेगी। इस योजना के दिशा निर्देश पृथक से जारी किये जायेगें। मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना शत-प्रतिशत राज्य वित्त पोषित आवास योजना है।