Satna News: अपने चमत्कार को लेकर देश और विदेश कोने कोने में प्रख्यात बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद अब सतना में भी पिछले कुछ वर्ष से भक्तों की समस्याओं का पर्चा बनाकर राहत दी जाती है
देश और विदेश कोने-कोने में पर्चा बनाकर लोगों के कष्ट के काटने वाले बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह अब मध्य प्रदेश के सतना में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यहां भी भक्तों का पर्चा बनाया जाता है और उनकी समस्याओं और कष्टों को काटा जाता है। यहां हर मंगलवार दरबार लगता है. जहां दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं। यह धाम सिद्धेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है यहां के आदर्श कृष्ण शास्त्री दिव्या दरबार का आयोजन करते हैं और लोगों का पर्चा बनाते हैं. और दावा किया जाता है की उनको समस्याओं से राहत मिलती है.
सिद्धेश्वर धाम में लोग बड़ी ही श्रद्धा से पहुंचते हैं और अपना पर्चा बनवाते हैं. मंगलवार और शनिवार को यहां दिव्या दरबार लगता है जिसमें हनुमान जी महाराज की मंगल आरती के बाद दरबार लगा शुरू होता है। यहां पर उपस्थित लोगों में से किसी एक को बुलाकर उनका पर्चा बनाया जाता है। हालांकि पर्चा के जरिए लोगों की समस्याओं को ठीक करने का दावा मध्य प्रदेश में ऐसे कई दिव्य दरबार कर चुके हैं.
कहां है सिद्धेश्वर धाम? Satna News
मिली जानकारी के मुताबिक यह दिव्य दरबार मध्य प्रदेश के सतना शहर से करीब 8 किलोमीटर जैतवारा लाइन सगमा रेलवे स्टेशन के बगल में मौजूद है. यहां पर सिद्धेश्वर धाम की दिव्य दरबार मंगलवार और शनिवार को लगती है यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की समस्याओं को बालाजी सरकार और सन्यासी बाबा की कृपा से दूर की जाती है और यहां दिव्या दरबार में पर्चा भी बनाया जाता है
कैसे लगती है दरबार में अर्जी
इस धाम में हनुमान जी महाराज और संन्यासी महाराज का चबूतरा बनाया गया है. यहां एक नारियल बांधकर 11 से 21 बार परिक्रमा करते हुए अपनी समस्याओं का उच्चारण मन ही मन करते। भगवान के सामने माथा टेककर हैं तब जाकर उनकी अर्जी लगती है और सुनवाई होती है. इसके बाद धाम में पेशी आना पड़ता है जिससे उनके संकट धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं और लोगों को राहत मिली शुरू हो जाती है।
क्या है इस दरबार की हकीकत
यूट्यूब पर ऐसा एक वीडियो सामने आए जिसे देखने के बाद जानकारी जुटा गई तो पता चला कि अखबारों की कई सुर्खियों में यहां के दरबार के बारे में बताया गया है. इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो भी मौजूद है
जिसमें दावा किया जाता है कि बागेश्वर सरकार की तरह यहां भी भक्तों का पर्चा बनाकर उनके कष्टों को दूर किया जाता है। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है. यह और तथ्य सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा.