MP News: मौसम विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी किए हैं। जिसके अंतर्गत सीधी में भी अधिक वर्षा के रेड अलर्ट जारी है। जिसको देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा 10 अगस्त को नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की विद्यालय को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अवकाश 10 अगस्त से प्रभाव में एक दिवस के लिए रहेगा।
जारी आदेश के मुताबिक MP News
मौसम विभाग द्वारा दिनांक 10.08.2024 को (रेड जोन) भारी बारिश एवं बिजली गिरने की संभावना की चेतावनी जारी की गई है। अतः संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/केन्द्रीय/सी.बी.एस.ई./नवोदय विद्यालयों में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र/छात्राओं को उक्त दिवस का अवकाश (Raining Day) घोषित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।