Rewa news: जबलपुर की चोर मंडली पहुंची रीवा घर के ऊपर चढ़े चोरों की गैंग को लोगो ने दबोचा

Rewa news : अधिवक्ता शिव सिंह के घर के बगल में छत में चढ़ा चोर पकड़ा गया.. रीवा शहर स्थित बड़ी पुल के पास पुष्पराज नगर में अधिवक्ता शिव सिंह के घर के बगल स्थित स्व गंगा प्रसाद पांडे के मकान की छत में रात्रि 2:00 बजे एक चोर चढ़ा था उक्त पूरे मकान में किराएदार रहते हैं मकान मालिक का परिवार दूसरी जगह निवासरत है .!

Rewa news: किरायेदारों को लगी थी भनक

जैसे ही चोर की भनक किराएदारों को लगी उन्होंने बगल में निवासरत अधिवक्ता शिव सिंह को जगाया उसके बाद चोर को पकड़ लिया गया चोर के मुताबिक और भी लोग उसके साथ थे जो मोहल्ले वासियों का हल्ला सुनकर भाग गए हैं चोर से नाम पूछने पर पहले वह अपना गलत नाम बता रहा था इसके बाद उसकी आईडी चेक की गई तब ज्ञात हुआ कि उसका नाम संतराम बरकड़े है ।

Rewa news

Rewa news: देर रात पहुँची कोतवाली पुलिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तभी अधिवक्ता शिव सिंह ने चोर को छत से नीचे उतरवाया और रात्रि 3:01 पर सीएसपी रीवा को फोन किया फोन रिसीव नहीं होने पर तत्काल 3:05 पर कंट्रोल रूम रीवा को फोन किया कंट्रोल रूम के माध्यम से सिटी कोतवाली पुलिस को भेजा गया जहां रात्रि 3:30 बजे चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया ।

यूट्यूब से लिया गया वीडियो
Rewa news

Leave a Comment