Mp news: युवक को थाने बुलाकर पुलिस ने की कुटाई वीडियो वायरल,,,, निर्दोष को फंसाने जबरिया की मारपीट

Mp news: Sp का चला दोनो पुलिस कर्मियों पर हंटर मिली किये की सजा दोनो को भेज दिया लाईन

Mp news: एमपी के सतना जिले की नागौद पुलिस की नाकामी उजागर अपराध कारित करने वाले आरोपियों को छोड़कर अधिकारियों की नजर में निर्दोषों को फर्जी मामलों में फंसा कर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी बड़े अधिकारियों की नजर में बनते हैं हीरो और ठपथपबाते  हैं अपनी पीठ शायद उन्हें  इस बात का एहसास नहीं रहता है कि उनके इस तरह के कारनामो को उजागर करने के लिए जगह-जगह पर मीडिया भी अपना काम बाखूबी  कर रही है अगर मीडिया अपना कार्य करना बंद कर दे तो पुलिस का अत्याचार इतना बढ़ जाये की देशभक्ति जन सेवा भूलकर आम जनता का जीना मुश्किल हो कर दे।

Mp news: फर्जी मुकदमे में फंसाने में mp पुलिस आगे

मध्य प्रदेश की पुलिस का कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है फर्जी मुकदमे में निर्दोषों को फसाने में मध्य प्रदेश की पुलिस नंबर एक पर चल रही है चाहे फिर वह रीवा हो या सतना , अगर सतना जिले की बात की जाए तो लगातार पुलिस के द्वारा निर्दोषों पर अत्याचार किया जाता है और उन्हें सजा देकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं और उनके साथ मारपीट कर फर्जी मुकदमे में फसाने की कोशिश की जाती है ताजा मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहां एक किसान को जबरजस्ती दो आरक्षक नागौद थाने ले जाते हैं और उसे कुछ दूर पर एक कमरे में बंद करके उसे बेरहमी से तालिबानी सजा देते हैं।

Mp news: बिना अपराध के बनाया गया बलि का बकरा

पीड़ित के द्वारा बताया गया कि मैं कभी ऐसा कोई अपराध ही नहीं किया जो मुझसे उस अपराध के बारे में पूछताछ कर रहे थे दो पुलिस कर्मियों ने युवक को जमकर मारपीट करते हुए उसके पिछबारे को काला  कर दिया है पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है देखें इस वायरल वीडियो का सच क्या कह रहा है पीड़ित किस तरह के सतना जिले की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरी घटना क्रम को मीडिया से बताया कि नागौद थाने के पुलिस कर्मी अर्पित सेन आरक्षक ने गिंजारा गांव निवासी धनेंद्र शर्मा नामक किसान को थाने बुलाया,और फिर मानवता को सर्मसार करने वाली यातनाएं दी गई,  मादक प्रदार्थ की तस्करी का आरोप लगाकर जमकर मारपीट की,पीड़ित युवक रहम की भीख मांगता रहा  मगर आरक्षक पीटते रहे, मादक प्रदार्थ की तस्करी का आरोप और गांव ने मादक प्रदार्थ की तस्करी करने वालो के संबंध में थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर पूछताछ की ।

Mp news: मारपीट के करने के 8 घण्टे में छोड़ा

युवक की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है जुल्म की इंतहा का, आठ  घंटे बाद पीड़ित को थाने से छोड़ा गया और अब पीड़ित  किसान ने शिकायत दर्ज कराई है ।पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है,  पीड़ित किसान का आरोप है की कथित शिकायत कर्ता श्री पाल शर्मा को वो जानता तक नही वो तो रक्षावंधन में बहन को बुलाने अमरपाटन जा रहा था नागौद से सिंहपुर चौराहे से दो आरक्षक ले गए और जुल्म ढाया,जबकि आज तक पीड़ित के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही था न ही कोई तस्करी करता है अब ईमानदार पुलिस अधीक्षक को इस मामले में उचित न्याय  की पीड़ित ने उम्मीद जताई है। जिसके बाद सतना जिले के पुलिस कप्तान ने दोनों लापरवाह पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिए हैं और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Comment