एमपी में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, विंध्य के इन जिलों मौसम का बड़ा बदलाव, जारी अलर्ट – MP Mousam

MP Mousam: एमपी में इस वर्ष मानसून के कोटे से 18% अधिक बारिश हुई है। सामान्य 37.3 इंच के मुकाबले 43.9 इंच पानी बरसा है। 10 जिले ऐसे हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 50 इंच को पार कर गया है। आने वाले दिनों में भारी बारिश के आसार कम हैं। सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत 37 जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। बाकी जिलों में धूप खिली रहेगी। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के मुताबिक बारिश कराने वाला सिस्टम अब थम जाएगा। ऐसे में तेज धूप खिलने की उम्मीद है।

इससे पहले रविवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम समेत प्रदेश के 10 जिलों में बारिश हुई। मंडला में सबसे ज्यादा बारिश, सिवनी दूसरे नंबर पर इस साल मानसून की बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 60.5 इंच से ज्यादा पानी बरसा है। सिवनी में 56.8 इंच पानी बरसा है। श्योपुर-निवाड़ी में 52 इंच बारिश हुई है। भोपाल, सागर, राजगढ़, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा और सीधी भी सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप 10 जिलों में शामिल हैं।

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम MP Mousam

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तेज धूप खिलेगी

ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी और अपूरपुर में तेज धूप खिली रह सकती है।

हल्की बारिश और आंधी

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश और आंधी चलेगी।

शिवपुरी में अटल सागर बांध के गेट खोले गए

रविवार को शिवपुरी में अटल सागर बांध के दो गेट खोले गए। भोपाल के कोलार, कलियासोत, भदभदा और केरवा बांध में भी पानी बढ़ा। बता दें कि इस सीजन में प्रदेश के करीब 250 बांधों में से 200 भर चुके हैं। बरगी, बाणगंगा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, तवा, कलियासोत, केरवा, भदभदा समेत कई बांध ऐसे हैं, जिनके गेट सीजन में 6 से 10 बार या उससे ज्यादा बार खोले गए हैं।

1 अक्टूबर का मौसम

को धूप और आंधी मध्य प्रदेश हल्की बारिश और आंधी भोपाल, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, नर्मदापुरम में हल्की बारिश और आंधी आ सकती है।

खिली रहेगी तेज धूप ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी सहित अन्य जिलों में तेज धूप खिली रहेगी।

Leave a Comment