MP News: वर्तमान में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के काफी चर्चित नेता हैं। मध्य प्रदेश खासकर गुना और शिवपुरी की जनता उन पर काफी भरोसा करती है। लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस से सिंधिया का काफी पुराना रिश्ता है। आज हम इस रिश्ते से जुड़ी एक बात का खुलासा करने जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस राज में डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ बनने का ऑफर ठुकरा दिया था?
इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने किया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में दिग्विजय सिंह ने बताया कि 2018 में कांग्रेस की सरकार आने के बाद जब मंत्रिमंडल का गठन हुआ तो उसमें सिंधिया के लोगों को शामिल किया गया। इसके साथ ही सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष या डिप्टी सीएम बनने का ऑफर दिया गया,
लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह गलत है कि कांग्रेस में सिंधिया के साथ अन्याय हुआ। कमल नाथ ने निप्ता के साथ काम करने की कोशिश की। और जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो उन्होंने जो भी मांगें कीं, कांग्रेस उन सभी को पूरा करने के लिए तैयार थी। कमल नाथ ने सिंधिया के सारे काम किए। दरअसल, वह चुनाव हार चुके थे और यह बात उनसे बर्दाश्त नहीं हुई, इसलिए उन्होंने भाजपा से डील कर ली। इस डील में विधायकों को कितने करोड़ रुपए मिले, यह भी जांच का विषय है।