Mohan Cabinet Meeting: CM मोहन कैबिनेट बैठक हुई संपन्न,इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर,रीवा में होगा

Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के ग्राम सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई है। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, इसके साथ ही किसानों को भी सौगात दी गई है।

हालांकि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और नई तबादला नीति को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल सिंग्रामपुर मैं आयोजित मंत्री परिषद की बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए बताया है, कि मध्य प्रदेश में इस बार दशहरा लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्य प्रदेश सरकार करेगी। लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रीवा जिले में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी, इसके लिए CM मोहन यादव हैदराबाद का दौरा करेंगे जहां 16 अक्टूबर को रोड शो होगा।

जनजातीय वर्ग के हितों के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विचार किया गया। मध्य प्रदेश में उद्योग बढ़ाने के लिए राजधानी भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, यह आयोजन 16 से 17 तारीख को होगा।

मध्य प्रदेश में उद्योग बढ़ाने के लिए राजधानी भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, यह आयोजन 16 से 17 तारीख को होगा।कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों के प्रति हेक्टेयर 3900 रु. अनुदान दिया जाएगा।

कोदो-कुटकी सहित मोटे अनाज के उत्पादन पर प्रोत्साहिन राशि भी निर्धारित की होगी। कैबिनेट बैठक में किसानों को 0% ब्याज पर लोन के प्रस्ताव को मंजूरी।खेती का रकबा बढ़ाकर 1 लाख हेक्टेयर करने का फैसला जैन आयोग के गठन को मंजूरी।

जैन समाज आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मानदेय देने का भी प्रावधान। दिगंबर और श्वेतांबर दोनों समुदाय मिलकर आयोग चलाएंगे।2-2 साल का कार्यकाल रहेगा। सीएम ने बीते दिनों की थी जैन आयोग की घोषणा।

Leave a Comment