मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले सुगबुगाहट हुई तेज, कांग्रेस ने बनाई कमेटी किया शंखनाद, जानिए कब होंगे मतदान – MP News

MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है क्योंकि राज्य की दो विधानसभा सीटों विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव होने हैं लेकिन कब ये अभी तय नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही इन दोनों सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा कर देगा. वहीं कांग्रेस पहले से ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है क्योंकि कांग्रेस ने बुधनी से पूर्व मंत्री अरुण यादव और विजयपुर से राज्यसभा सांसद अशोक सिंह को समन्वयक बनाया है. इन दोनों नेताओं के साथ पार्टी के ऐसे नेता भी शामिल होंगे जो इनकी मदद करेंगे. यानी कांग्रेस इन दोनों सीटों को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी एआईसीसी ने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें दोनों नेताओं को नई जिम्मेदारी देने का जिक्र है. आपको बता दें कि सिंह चौहान ने केंद्र में मंत्री होने की वजह से सीहोर की बुधनी सीट छोड़ी है. वहीं रामनिवास रावत ने कांग्रेस के टिकट पर विजयपुर सीट से चुनाव जीता था लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी ने उन्हें मंत्री पद का ऑफर दिया, यानी यह लगभग तय है कि रामनिवास रावत फिर से विजयपुर से चुनाव लड़ेंगे, यानी कम से कम कांग्रेस को तो पता है कि विजयपुर सीट पर वह किसके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। जहां तक ​​बुधनी की बात है तो यहां अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

MP में कब होंगे उपचुनाव -MP News

मध्य प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव होने है। ऐसे में राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है। कांग्रेस ने पहली तैयारी शुरू कर दी है, उधर भाजपा से भी कयास लगाए जा रहे है। फिलहाल निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी तक जानकारी नहीं दी गई है कि कब उपचुनाव के मतदान होंगे। फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है

Leave a Comment