MP News: भाजपा विधायक प्रदीप पटेल रीवा से बस द्वारा मऊगंज पहुंचे। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राइफलों के साथ अपने दो गनमैन की सुरक्षा वापस कर दी है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोहन सरकार में अधिकारियों की चौखट पर नतमस्तक होकर सियासी हलचल मचाने वाले मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के वीडियो की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि एक और वीडियो ने फिर बवाल मचा दिया है।
सूत्रों की मानें तो यदि विधायक प्रदीप पटेल की नाराजगी दूर नहीं हुई तो वह जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। प्रदीप पटेल हाल ही में रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के कार्यालय पहुंचे थे और नमन कर मदद की गुहार लगाई थी। इस संबंध में जब प्रदीप पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के सहयोग से मेरे विधानसभा क्षेत्र में नशे का कारोबार चल रहा है इसके बाद विधायक की सुरक्षा में दो राइफलधारी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए,
लेकिन मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने राइफलधारी पुलिस कर्मियों के साथ अपने दोनों गनमैन को भी वापस लौटा दिया। देखा गया कि वे बस से रीवा से मऊगंज आ रहे थे और उनके निजी साथी भी उनके साथ नहीं थे।
सवालों पर विधायक का जवाब – MP News
सवाल : क्या कारण है सर बस से सफर करना पड़ा – मैं कई बार आया हूँ और रीवा से रोड अच्छा है तो मैं आसानी से बस से आ सकता हूँ, बस मेरे घर के सामने से निकल जाती है और मैं घर पहुँच जाता हूँ, कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन मेरे पास पर्सनल सवाल: बॉडीगार्ड नहीं है सर, मैं एक बार आया हूँ, हाँ अभी तक वापस नहीं लिया है, देखते हैं, सवाल : कुछ खबर आ रही है कि पुलिस प्रशासन से थोड़ी नाराजगी है, इस पर क्या कहना है, – हाँ थोड़ी नाराजगी है पुलिस प्रशासन से नहीं लेकिन पुलिस में कुछ लोगों से, कुछ लोगों ने उन पर आरोप लगाया है तो मैं उनको बता रहा हूँ कि हाँ अभी मुझे जानकारी मिल रही है, आपको कुछ सुरक्षा गार्ड मिले हैं, क्या आपको पता नहीं है पहले जो एक्स्ट्रा सुरक्षा थी उसके बाद हमें और नहीं मिले हैं, जो पहले हमारे पास थे वो हम वापस कर रहे हैं
शिवराज सिंह चौहान के करीबी
मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी है प्रदीप पटेल, शिवराज के द्वारा प्रदीप पटेल को पिछड़ा वर्ग आयोग कल्याण का दर्जा प्राप्त मंत्री भी बनाया और साथ ही पिछड़ा वर्ग के फैसले पर एमएलए प्रदीप पटेल ने शिवराज सिंह चौहान का साथ दिया था। शिवराज ने उन्हें चार्टर्ड प्लेन से देश की राजधानी दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय भेजा था जिसका जिक्र शिवराज सिंह चौहान खुद किए थे।