MP Weather: एमपी में बारिश का दौर अभी भी जारी है. इस बार बारिश एमपी पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रही है. तभी तो अक्टूबर के मध्य तक भी एमपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने 50 से ज्यादा जिलों में मानसून की विदाई का ऐलान भी कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश के कई जिलों में लगातार पानी बरस रहा है.
आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में इस समय बारिश के दो सिस्टम सक्रिय हो गए हैं. इस वजह से एमपी के कई जिलों में लगातार तेज बारिश देखने को मिल रही है. रविवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई थी. इसके बाद सोमवार सुबह भी कई जिलों में बादल बरसे हैं. सोमवार को डिंडोरी, उमरिया, मंसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, कटनी, नर्मदापुरम और शाजापुर जिलों में बारिश की खबर है. जबकि मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को कई जिलों में बारिश हो सकती है. प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए करीब सात जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, विदिशा, बैतूल, छिंदवाड़ा के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है
कटनी उमरिया में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मालवा और महाकौशल के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए यलो रेन अलर्ट की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन में बदल गया है और वहां से ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, जिसके चलते बारिश हो रही है और इसी के चलते अगले 24 घंटों में प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इसी के चलते दक्षिण-पश्चिमी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं और इसी के चलते बारिश भी हो रही है। प्रदेश में बारिश की बात करें तो आपको बता दें कि इस साल एमपी में अब तक औसतन 44.1 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड दस्तक दे सकती है मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। उम्मीद है कि रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, हालांकि फिलहाल मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक इसी तरह बारिश का अनुमान जताया है। एमपी से जुड़ी अन्य सभी खबरें नीचे देखे