Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर है. अमन साहू का कनेक्शन लॉरेंस गैंग से होने का शक है और अब रायपुर पुलिस 25 सवालों की लिस्ट तैयार कर अमन साहू से लगातार पूछताछ कर रही है. ये काफिला उसी गैंगस्टर अमन साहू का है जिस पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से कनेक्शन होने का शक है. ये हाई प्रोफाइल मामला था, इसलिए रायपुर पुलिस ने आधी रात को झारखंड के गिडी जेल से अमन साहू को उठाया और रायपुर ले आई. खुद को बिश्नोई का गुर्गा बताने वाले अमन साहू ने हाल ही में झारखंड के एक बड़े बिल्डर के घर पर फायरिंग की थी.
उस मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी शक की सुई अमन साहू पर घूम गई. अमन साहू झारखंड का सबसे बड़ा गैंगस्टर है. उस पर हत्या, रंगदारी, फिरौती जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. झारखंड के जिलों में उसका तगड़ा नेटवर्क है, इसलिए रायपुर पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है. साहू को लाने के लिए रायपुर से 10 लोगों की टीम गई थी. साथ ही झारखंड पुलिस के 30 जवान भी सुरक्षा दे रहे थे. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सिद्धू मूसेवाला शूटआउट दोनों में ही उज्जैन कनेक्शन सामने आया है।
और यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने उज्जैन के आसपास के तमाम इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है. मुंबई पुलिस को शक है कि हत्याकांड में शामिल आरोपी उज्जैन और आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं, इसलिए मुंबई पुलिस की एक टीम उज्जैन पहुंची. धर्मशाला और धार्मिक स्थलों पर छापेमारी की गई. करीब दो साल पहले भी एनआईए ने उज्जैन के नागदा में छापेमारी की थी. टीम ने नागदा में योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत को उठाया था.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में योगेश का नाम सामने आया था. यह पहली बार नहीं है कि मुंबई पुलिस की जांच उज्जैन पहुंची हो. इससे पहले गुलशन कुमार हत्याकांड की जांच के तार उज्जैन से जुड़े थे. तब भी पुलिस ने उज्जैन के आसपास हथियारों की तलाश की थी. हालांकि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस उज्जैन की तलाश कर रही है